मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Singrauli News स्कूल के लिए निकले 8 वर्षीय मासूम की खेत में फैले तार से करंट लगने से मौत

By

Published : Sep 20, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 3:44 PM IST

Boy died electrocution
8 वर्षीय मासूम की खेत में फैले तार से करंट लगने से मौत ()

सिंगरौली जिले में बिजली कंपनी की लापरवाही ने 8 वर्षीय मासूम की जान ले ली. मंगलवार सुबह 10 बजे घर से स्कूल के लिए निकला मासूम बिजली के तार के संपर्क में आ गया. करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. मामला बरगवां थाना क्षेत्र के कनई ग्राम का है. परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में बिजली कंपनी के खिलाफ रोष व्याप्त है. MP Singrauli News, 8 year old boy died, Boy died electrocution, Wire spread in field

सिंगरौली।जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कनई गांव में मंगलवार सुबह 10 बजे 8 वर्षीय मासूम रितेश बियार पिता रामकरण बीयार घर से बैग लेकर स्कूल के लिए निकला था. जहां सुबह खेत के पास बिजली का तार गिरा हुआ था. मासूम ने सोचा भी नहीं होगा कि बिजली का तार छूना, उसकी मौत का कारण बन जाएगा. खेल खेल में मासूम ने बिजली का तार पकड़ लिया. करंट का तेज झटका लगने से मासूम की मौके पर मौत हो गई.

पांचवीं में पढ़ता था छात्र :मृतक मासूम पांचवीं क्लास का छात्र था. उसके साथ पड़ोस की एक बच्ची भी स्कूल जा रही थी. वह थोड़ी पीछे थी. इस वजह से उसकी जान बच गई. इस पूरे मामले में बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. परिजनों ने बिजली कंपनी गंभीर आरोप लगाए हैं.

7 साल की मासूम की करंट लगने से मौत, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

बिजली कंपनी पर आरोप :इस घटना के बाद से परिजनों में बिजली कंपनी के खिलाफ भारी गुस्सा है. परिजनों का कहना है कि रात से ही बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था. इसकी जानकारी हम लोगों को सुबह पता चली. लेकिन बिजली कंपनी अगर चाहती तो बिजली काट कर या तार हटाकर इस बड़ी दुर्घटना को टाल सकता था. बिजली कंपनी की लापरवाही से हमारे मासूम बच्चे की जान गई है. MP Singrauli News, 8 year old boy died, Boy died electrocution, Wire spread in field

Last Updated :Sep 20, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details