मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 'आप' ने कसी कमर, सिंगरौली में निकाली 'बदलाव पदयात्रा'

By

Published : Aug 7, 2023, 8:05 PM IST

सिंगरौली जिले में आम आदमी पार्टी ने बदलाव पदयात्रा निकाली, इस पदयात्रा में 'आप' की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल एवं सिंगरौली की महापौर भी शामिल हुई थी. इस पदयात्रा के साथ 'आप' ने एमपी विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है.

MP Election 2023
सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा

सिंगरौली में 'आप' ने निकाली बदलाव यात्रा

सिंगरौली।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, तमाम राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी क्रम में सिंगरौली जिले में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 1 किलोमीटर लंबी बदलाव पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने एमपी विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया, इस दौरान पदयात्रा में भारी भरकम भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला है.

इन मुद्दों पर भाजपा पर साधा निशानाः इस पदयात्रा की कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली मेयर और प्रदेश की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदेश तथा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा और केजरीवाल सरकार की योजनाओं का जिक्र भी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों पर अत्याचार करवा रही है, यह सही नहीं है. आम आदमी पार्टी आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है.

रानी अग्रवाल ने आदिवासी वोटरों को साधाः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने आदिवासी वोटर को साधते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला किया. इस दौरान उन्होंने सीधी का पेशाब कांड और सिंगरौली का गोली कांड की जमकर निंदा की और बताया कि यह सरकार आदिवासियों के संरक्षण में अब तक असफल है और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार की जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी आदिवासी भाइयों-बहनों के साथ खड़ी है एवं आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने पर आदिवासियों का सम्मान रखा जाएगा और आदिवासियों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

महंगाई और बेरोजगारी पर बोला हमलाः रानी अग्रवाल ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को जमकर घेरा और कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा बढ़ रहा है, यह देश के युवाओं के साथ छल और मध्यमवर्गीय गरीब परिवारों के लिए पहाड़ के जैसा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम लोगों के साथ न्याय नहीं कर रही है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी लगातार संघर्ष करेगी और महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दे को देश में बड़ा नहीं होने देगी. इन सभी मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details