सीधी।जनपद पंचायत सिहावल में आयोजित विरोध सभा के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सरकार के साथ ही कर्मचारियों-अधिकारियों पर जमकर बरसे. पूर्व मंत्री ने अधिकारी और कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि 4 महीने का वक्त है सुधर जाओ, नहीं तो सरकार आने पर अफसर से बाबू बना दूंगा. दरअसल, सिहावल विधानसभा क्षेत्र के तमाम जन समस्याओं को लेकर लगातार पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क स्थिति सुधार की मांग कर रहे हैं.
गंभीरता से नहीं सुनते अफसर :बार-बार चेतावनी के बाद भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर कांग्रेसी विधायक द्वारा बताई जा रही समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. यही वजह है इस इलाके में 40 गांवों के ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं. नल जल योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी से पानी सप्लाई के लिए सड़कों को खोदकर खाईनुमा गड्ढे कर दिए गए हैं. बावजूद इसके पानी की सप्लाई गांवों में शुरू नहीं हो सकी है. इतना ही नहीं संबल योजना से लाभान्वित होने वाले 400 से अधिक पीड़ित परिवारों को अब तक लाभ नहीं मिल सका है.