मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शक की आग में जला रिश्ता: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने दबोचा

By

Published : Apr 26, 2021, 8:26 AM IST

सीधी पुलिस ने हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी को दो दिन के अंदर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जिला जेल सीधी भेज दिया है. आरोपी ने अपनी 22 अप्रैल को अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी थी.

accused of murder
प्रेमिका की हत्या

सीधी।22 अप्रैल को एक मामला सामने आया था. जिसमें एक व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है. इस मामले में आरोपी प्रकाश उर्फ छोटे सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी को शक था कि महिला का कहीं और भी प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने पहले महिला के मुंह पर हाथ से वार किया और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. पूछताछ के बाद रविवार 25 अप्रैल को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया.

फिल्मी अंदाज में प्रेमिका की हत्या, परिजनों ने थाने का किया घेराव

अपराधियों के हौंसले बुलंद

सीधी में इन दिनों तक अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन सीधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिन के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details