मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीधी में ABVP ने चलाया वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता अभियान

By

Published : May 22, 2021, 9:53 PM IST

लोगों में इस डर के माहौल के बीच शनिवार को भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला संयोजक द्वारा मुहिम चलाई गई है.

Vaccination awareness campaign
वैक्सीनेशन जागरुकता अभियान

सीधी। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है और इस बीच जिला प्रशासन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कई जगहों पर वैक्सीन लगाने को लेकर कई प्रकार की भ्रामक जानकारियां फैली हुई हैं. जिससे लोगों में डर का माहौल है.

वैक्सीनेशन जागरुकता अभियान

चिता से उठकर खड़ा हुआ मुर्दा, शरीर में हलचल होने से मची खलबली

  • ABVP का अभियान

लोगों में इस डर के माहौल के बीच शनिवार को भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला संयोजक द्वारा मुहिम चलाई गई. जिसके तहत जिन गांवों में कोरोना का ग्राफ कम है उन 10 गांव को चयनित कर वहां एक सप्ताह के लिए अभियान चलाया गया है. इस अभियान में ABVP के लोग गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताएंगे. साथ ही वैक्सीन लगवाने की अपील करेंगे. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सीधी में ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details