शिवपुरी।शिवपुरी के बदरवास थानांतर्गत फोरलेन हाईवे पर ग्राम सुमेला के पास सेल्स टैक्स की टीम ने एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त की है. खास बात यह है कि अवैध शराब की तस्करी दवा के नाम पर की जा रही थी. सेल्स टैक्स कमिश्नर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर लुधियाना पंजाब से महाराष्ट्र ले जाई जा रही है. बदरवास के ग्राम सुमेला के पास ट्रक को रुकवा कर पड़ताल शुरू की गई. ट्रक को खुलवा कर चैक किया तो उसमें दवा के स्थान पर शराब निकली. सहायक आयुक्त वाणिज्य कर जया शर्मा के अनुसार शराब की पेटियों की गिनती पूरी होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
अंतर्राज्यीय सीमा पर सघन चेकिंग :विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. शिवपुरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी मात्रा में नगदी और चांदी जब्त की है. एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि चुनावों के दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर जिले के सभी थानों पर वाहन चेकिंग करवाई जा रही है. इसी क्रम में दिनारा थाना पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय नाका सिंकदरा पर वाहन चैकिंग के दौरान ये नगी व चांदी बरामद की है.