मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Crime News: 25 साल के युवक ने किया सुसाइड, नहीं छोड़ा कोई नोट

By

Published : Jan 19, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 2:20 PM IST

MP Crime News
मध्य प्रदेश में क्राइम की खबरें ()

शिवपुरी में 25 साल के एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस परिजन के बयानों के आधार पर घटना की जांच में जुट गई है. वहीं मंडला से दबंगई का मामला सामने आया है, जहां एक परिवार पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की है.

शिवपुरी के युवक ने किया सुसाइड

शिवपुरी/मंडला।मध्यप्रदेश में लगातार क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही. छेड़छाड़, आत्महत्या, मर्डर की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन सुसाइड और छेड़छाड़ की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है. जहांजिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतगर्त आने वाले जेल कॉलोनी में रहने वाले 25 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. कोलारस थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. वहीं मंडला में एक परिवार पर घर में घुसकर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस मामले पर जिला मेहरा झरिया कल्याण संघ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

25 साल के युवक ने किया सुसाइड: शिवपुरी के जेल कॉलोनी में रहने वाली गुड्डी प्रजापति घटना की रात पड़ोस में आयोजित एक कार्यक्रम में खाना खाने गई थी. जब वह रात के 11 बजे घर वापस आई तो वह किसी काम से अपने बेटे सोनू प्रजापति के कमरे पर पहुंची. जहां उन्हें पता चला की उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है. परिजन सोनू को कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी.

शव के पास से नहीं मिला सुसाइड नोट: मृतक सोनू की शादी हो चुकी है और उसे 7 साल का बच्चा भी है. सोनू की पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके गई हुई थी. थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि, मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है. मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पत्नी और परिजन के बयानों को दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है, और आगे की जांच शुरू कर दी है.

मंडला दबंग ने परिवार के सदस्य को पीटा

महिलाओं से घर में घुसकर मारपीट:मंडला के सिंगारपुर से एक मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने एक परिवार पर घर में घुसकर हमला बोल दिया. दबंगों ने पुरुष और महिलाओं के साथ मारपीट की. इस दौरान एक पीड़िता ने वीडियो बनाया और इसी बीच वो चीखती हुई भी सुनाई दे रही है. फिलहाल पीड़िता जिला अस्पताल मंडला में भर्ती है. घर के अंदर हुई मारपीट को लेकर जिला मेहरा झरिया कल्याण संघ के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया है.

Last Updated :Jan 19, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details