मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पानी के तेज बहाव में बहने वाला था बाइक सवार, Video में देखें कैसे बची जान

By

Published : Jul 30, 2022, 8:18 AM IST

शिवपुरी में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, इसी के चलते पानी के तेज बहाव में एक बाइक सवार युवक बह गया. हालांकि राहत की बात है कि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर उसकी जान बचा ली. (shivpuri bike driver video viral)

shivpuri bike driver escaped from running in water
शिवपुरी पानी के तेज बहाव में बाइक चालक बहने से बचा

शिवपुरी।जिले में आफत का बारिश हो रही है, इसी के चलते कोलारस-क्षेत्र में भी इस समय बारिश का दौर जारी है. क्षेत्र में अधिक बारिश होने के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, तो वही निचली बस्तियों में पानी भर गया है. इसी के चलते कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास से बारई जाने वाली रोड़ पर बनी पुलिया उफान पर चल रही है, इस दौरान बदरवास से बारई जा रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक पानी के तेज बहाव में बहते-बहते बच गए. (shivpuri bike driver video viral)

शिवपुरी पानी के तेज बहाव में बहने वाला था बाइक सवार

ऐसे बची जान: मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक चालकों से मना किया, लेकिन बाइक सवारों ने लोगों की एक भी न मानी और पुलिया के ऊपर से बाइक निकाल दी. इस दौरान थोड़ा आगे चलकर पुलिया के ऊपर से चल पानी के तेज बहाव के कारण गाड़ी बीच में ही गिर गई और इसमें से एक बाइक सवार युवक नीचे गिर गया. गिरने के साथ ही पानी के तेज बहाव के काकण युवक बहने लगा, हालांकि राहत की बात है कि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बहता देख बचा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details