मध्य प्रदेश

madhya pradesh

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी की खबर से खुश हुए परिजन, MP के छात्र भी शामिल

By

Published : Feb 26, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 7:38 PM IST

यूक्रेन-रूस वॉर के तीसरे दिन भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. रोमानिया से भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. इसमें शिवपुरी और अशोकनगर के भी छात्र शामिल हैं. (Indians trapped in Ukraine)

Shivpuri student return from Ukraine
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी से परिवार खुश

शिवपुरी।यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. युद्ध के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1943 ने रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी है. ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर पहुंची थी. वहीं 1 फ्लाइट हंगरी से दिल्ली आएगी. यह फ्लाइट दिल्ली से हंगरी के लिए निकल चुकी है. वहीं, एयर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली पहुंचेगी. हर पल मौत का मंजर देख रहे छात्रों के चेहरे खिले दिखे. इन्हीं फ्लाइट में शिवपुरी के हिमांशु मौर्य और अशोकनगर की एक छात्रा ऋषिका खंतवाल भी अपने वतन लौट रही हैं. (Family happy with return of Indians trapped in Ukraine)

यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसीः 219 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट बुखारेस्ट से मुंबई रवाना

सांसद ने विदेश मंत्री एस सुब्रमण्यम से की बात
क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने लौट रहे हिमांशु और ऋषिका के परिवारों से बात कर उनका हालचाल जाना. सांसद ने बताया कि उनकी विदेश मंत्रालय में बात हो गई है, दोनों क्षेत्रीय नागरिकों को जल्द ही सकुशल घर वापस लाया जाएगा. सांसद डॉक्टर के पी यादव ने विदेश मंत्री एस सुब्रमण्यम और केंद्रीय राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी से फोन पर चर्चा कर और उन्हें पत्र लिखकर सभी के सकुशल वापिसी का अनुरोध किया. सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा है कि इनके अलावा भी यदि क्षेत्र के कोई और नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं, तो उन्हें मेरे कार्यालय के सम्पर्क सूत्र 7000479455 पर कॉल कर के जानकारी देने पर सहायता दिला सकते हैं. (Shivpuri student return from Ukraine)

Last Updated : Feb 26, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details