मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Vaccination की समझाइश देने गए अधिकारी को ग्रामीण ने दी धमकी, कहा- मैं लगवाता हूं तुम्हें टीका

By

Published : Jun 22, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 4:19 PM IST

Villager threatened

श्योपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी अफवाह फैली हुई हैं. मंगलवार को वैक्सीनेशन की समझाइश देने गई टीम को उल्टे पांव लौटना पड़ा. वहीं एक ग्रामीण ने शराब के नशे में सीडीपीओ को धमकी भी दे डाली.

श्योपुर।ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए समझाइश देने पहुंचे महिला ए‌वं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ को शराब के नशे में धुत्त एक ग्रामीण ने धमकी दे डाली. आरोपी ने गेंती को कंधे पर रखकर सीडीपीओ से कहा कि मेरे सामने आओ मैं लगवाता हूं, तुम्हें टीका. इसके बाद मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने उसे समझा बुझाकर शांत कराया, सीडीपीओ को गांव से उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा.

वैक्सीनेशन की समझाइश देने गई टीम को उल्टे पांव लौटना पड़ा.

सीडीपीओ को ग्रामीण न दी धमकी
आदिवासी विकासखंड कराहल क्षेत्र के खैरी गांव में मंगलवार को सीडीपीओ नितिन मित्तल ग्रामीणों को वैक्सीन की समझाइश देने पहुंचे थे. इस दौरान नशे में धुत्त शराबी बजरंगा आदिवासी ने कंधे पर गेंती रखकर घेर लिया और वैक्सीनेशन का विरोध करने लगा. आरोपी ने हंगामा करते हुए सीडीपीओ को धमकी दी. इसके बाद सीडीपीओ को वहां से वापस लौटना पड़ा.

समझाइश देने पहुंची टीम को देख भाग खड़े हुए ग्रामीण
ऐसा ही एक मामला सलापुरा इलाके से सामने आया है. यहां ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने के लिए एक टीम समझाइश देने पहुंची. टीम को देखकर कई लोग भाग खड़े हुए. जब टीम की महिला कर्मचारी ने एक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा तो वह मना करने लगा, लेकिन जब बार-बार कहा गया तो वह मान गया. व्यक्ति ने कहा कि उसे पहले 10 लाख रुपये दो, इसके बाद मुझे चाहे जितने टीके लगवा लो. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आदिवासियों में वैक्सीन को लेकर फैलीं भ्रांतियां
वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में बनीं गलत भ्रांतियों को निकालने के लिए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को तमाम तरह के दबाव बनाने पड़ रहे हैं. बीते दिन बुढेरा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच वैक्सीन लगाने के लिए गांव में पहुंची. टीम को देखकर ग्रामीण जंगल की ओर भाग गए. इसके बाद जनपद सीईओ श्यामसुंदर भटनागर को सरपंच को पद से प्रथक करने की धमकी देनी पड़ी. तब जाकर सरपंच वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हुईं.

अब धमकाने लगे अफसर! Vaccine लगवाओ, नहीं तो काट देंगे पानी-बिजली का कनेक्शन

महिला बाल विकास डीपीओ ओपी पांडे का कहना है कि सोमवार को वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू हुआ था. इस संबंध में कर्मचारियों की टीम लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए गई थी. इस दौरान कराहल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने नशे में कर्मचारियों से उल्टा बोलने लगा.

Last Updated :Jun 22, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details