मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'ये राहत राशि की दारू पी जाएंगे...', कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित बयान

By

Published : Aug 21, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 5:18 PM IST

बाबूलाल जंडेल का विवादित बयान

बाढ़ पीड़ित आदिवासी परिवारों को राहत राशि देने को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीड़ितों को मकान बनाकर दे, क्योंकि आदिवासी पैसों की दारू पी जाएंगे.

श्योपुर।कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया. इस बार उन्होंने आदिवासी परिवारों को दी जाने वाली राहत राशि के संदर्भ में अपनी बात कही. बाबू जंडेल ने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ित आदिवासी परिवारों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए, तो वह उन पैसों की शराब पी जाएंगे. कांग्रेस विधायक ने इसके बदले सभी पीड़ित आदिवासी परिवारों को मकान बनाकर देने की मांग की.

बाबू जंडेल का विवादित बयान

जनसभा के दौरान मंच से दिया विवादित बयान

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने यह बयान उस समय दिया, जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ पीड़ित बड़ौदा तहसील क्षेत्र के बासौंद गांव में लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान वहां आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी पहुंच गए और यह विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को बाढ़ पीड़ितों की मदद ही करनी है तो घर बनाकर दें, वरना गरीबों को राहत राशि नहीं दें.

भोपाल : EOW हेडक्वार्टर में लगी भीषण आग, कंप्यूटर, एसी समेत RTI के जरूरी दस्तावेज जलकर खाक

श्योपुर में आयोजित एक जनसभा कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने ये विवादित बयान दिया. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. मामले पर राजनीति भी गर्मा गई है. विपक्ष अब इस बयान को लेकर मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.

Last Updated :Aug 21, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details