मध्य प्रदेश

madhya pradesh

श्योपुर : SBI बैंक के लॉकर से लाखों के गहने चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 12, 2020, 3:15 PM IST

श्योपुर के स्टेशन रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के लॉकर से लाखों रूपए कीमत के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना से बैंक में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jewelry stolen from SBI Bank's locker in sheopur
SBI बैंक के लॉकर से गहने चोरी

श्योपुर।शहर के स्टेशन रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के लॉकर से लाखों रूपए के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की घटना से बैंक में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

SBI बैंक के लॉकर से गहने चोरी

214 गहने के पैकेट में से 101 पैकेट चोरी

एसबीआई बैंक के लॉकर में रखे 214 गहने के पैकेटों में से 101 पैकेट चोरी हुए हैं. इन गहनों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. जिसमें खास बात ये निकलकर सामने आ रही है कि ना ही बैंक की दीवार फूटी है और ना ही लॉकर पर खरोंच का कोई निशान है, इस वजह से यह तय है कि चोरी करने वाला बैंक का कोई कर्मचारी है या उसकी मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया है.

कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

लॉकडाउन से पहले बैंक लॉकर की जिम्मेदारी उठाने वालों ने लॉकर की चाबी गुम हो जाने की बात कही थी, इसके बाद लॉकर की नई चाबी आने के बाद बैंक अधिकारियों ने लॉकर खोल कर देखा तो उसमें से गहने के पैकेट गायब थे, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

बैंक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल

बैंक से गहने चोरी हो जाने के मामले में उन लोगों की चिंता भी बढ़ गई है, जिन्होंने अपने गहनों को एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा था और वे बैंक पहुंचकर अपने गहनों के बारे में पूछताछ करने में जुट गए हैं. इस घटना से बैंक अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं, जहां बैंक में सिक्योरिटी गार्ड से लेकर सीसीटीवी भी लगे हुए हैं, इसके बावजूद लॉकर से गहने चोरी हो जाना बैंक अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल खड़े कर रही है.

मामले में कोतवाली टीआई दल सिंह परमार का कहना है कि एसबीआई मैनेजर ने इस संबंध में एक आवेदन दिया है, जिसमें 420 और 409 का अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इस संबंध में विवेचना की जा रही है, जो भी सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details