मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM शिवराज बोले- Kuno Palpur National Park से विस्थापित होने वाले गांव को मिलेगा राजस्व ग्राम का दर्जा

By

Published : Sep 12, 2022, 2:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आएंगे. इसी के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान आज तैयारियों का जायजा लेने श्योपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित होने वाले गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा मिलेगा. Kuno Palpur National Park

Etv Bharat
Etv Bharat

श्योपुर/भोपाल।मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क के लिए 17 सितंबर का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि इस दिन यहां नामीबिया से चीतों का दल आ रहा है. इस उद्यान से कुछ गांव भी विस्थापित होंगे, इन गांवों को सरकार राजस्व ग्राम का दर्जा देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित हुए ऐसे ग्राम जो अभी भी मजरे टोले है, उन्हें पूर्ण राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जायेगा. यह कार्यवाही शुरू कर दी गई है. Kuno Palpur National Park

17 सितमबर को श्योपुर को सौगात देंगे पीएम:सीएम चौहान ने कहा कि, "इस क्षेत्र में पांच स्किल डेवलपमेंट केन्द्र बनाये जायेंगे, इनमें क्षेत्रीय युवाओं को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को चीतों की सौगात देने कूनो नेशनल पार्क आ रहे हैं, कूनो नेशनल पार्क अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा. एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप पर चीतों की शिफ्टिंग का कार्य एक अदभुद कार्य है, कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकन देश नामीबिया से चीतों को लाकर बसाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्म-दिवस पर कूनो पालपुर के बाड़े में चीतों को विमुक्त करेंगे."

PM Modi visit MP अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को MP आएंगे पीएम मोदी, चीता प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

स्वर्ग जैसा सुंदर है कूनो का वातावरण:कूनों के प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क का प्राकृतिक वातावरण और यहां बहने वाली कूनो नदी सहित अन्य मनोहारी दृश्य इस स्थान को स्वर्ग जैसा सुन्दर बनाते हैं. चीता मित्र सम्मेलन में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि यहां के बच्चों का शैक्षणिक स्तर प्रंशसनीय है, बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी है.

-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details