मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shajapur Mandi Traffic Jam शाजापुर में मंडी खुलते ही ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ पहुंच गए सैकड़ों किसान, कड़ी मशक्कत के बाद खुल सका जाम

By

Published : Aug 26, 2022, 2:10 PM IST

Shajapur Mandi Traffic Jam

बारिश बंद होने के बाद शाजापुर मंडी में सैंकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर पहुंच गए. जिससे जाम की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंचे ट्रैफिक जवानों ने वाहनों को व्यवस्थित कराने की कवायद की. कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. जाम लग जाने से आम लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. Shajapur Onion Bumper arrival, Farmers Reached Mandi with tractor trolleys

शाजापुर। कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक के चलते जाम के हालात बन गए. लगभग एक हजार से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉलियों के मंडी पहुंचने से रोड पर एक किलोमीटर से ज्यादा का लंबा जाम लग गया. जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई. जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस जवानों को खासी मशक्कत करना पड़ी. Farmers Reached Mandi with tractor trolleys

शाजापुर में लगा लंबा जाम

शाजापुर में मंडी में प्याज की बंपर आवक:शाजापुर में बारिश के चलते पिछले तीन दिनों से किसान मंडी में नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में जैसे ही मौसम खुला तो एक साथ बड़ी तादाद में किसान मंडी पहुंच गए. एक साथ सैंकड़ों किसानों के आ जाने से मंडी की व्यवस्थाएं भी पूरी तरह ठप हो गईं. वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गईं. जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इंदौर: प्याज की बंपर पैदावार से चोइथराम मंडी में बढ़ी आवक, शहर में बनी जाम की स्थिति

आए दिन बनते हैं जाम के हालात:मंडी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने किसानों को समझाइश देकर स्थिति नियंत्रित की. लेकिन वाहनों के लिए मंडी प्रांगण में जगह ही नहीं बची है. इधर लोगों का कहना है कि इस रोड पर आए दिन इस तरीके के हालात बनते हैं. उसके बावजूद कोई ध्यान देने वाला नहीं है. जाम को लेकर प्रशासन क्या व्यवस्थाएं करता है यह देखने वाली बात होगी.

Shajapur Onion Bumper arrival, Farmers Reached Mandi with tractor trolleys, Traffic jammed In Shajapur Mandi

ABOUT THE AUTHOR

...view details