मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सहारा के निवेशकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, स्वच्छ शहर के लिए नपा की अनूठी पहल

By

Published : Sep 4, 2020, 12:30 AM IST

शाजापुर में सहारा इंडिया कंपनी के पीड़ित कार्यकर्ता, एजेंटो और निवेशकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा. वे कंपनी द्वारा मैच्योरिटी राशि का भुगतान नहीं करने से परेशान हैं. उन्होंने सहारा प्रबंधन को पाबंद करके निवेशकों की मैच्योरिटी भुगतान और उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है.

Sahara investors submitted memorandum to collector in shajapur
सहारा के निवेशकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शाजापुर। सहारा इंडिया कम्पनी के पीडित कार्यकर्ता, एजेंटो एवं निवेशकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा. वे कम्पनी द्वारा मैच्योरिटी राशि का भुगतान नहीं करने से परेशान हैं. एजेंटो और निवेशकों ने अपनी पीड़ा को बयां करते हुए बताया है कि कम्पनी मैनेजमेंट की गलत नीतियों के कारण निवेशकों की मैच्योरिटी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. और उनका पुराना बकाया कमीशन, इंसेंटिव, टीडीएस और फ्यूचर फंड का भुगतान भी नही किया जा रहा है. दूसरी तरफ निवेशक अपनी मैच्योरिटी के भुगतान को लेकर उनसे अभद्रता करते हुए परेशान कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस उनकी इस परेशानी को लेकर सहारा प्रबंधन को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन सहारा प्रबंधन द्वारा उनकी पीड़ा का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण उन्हें विधायक और जिला कलेक्टर की शरण में जाना पड़ा है. ज्ञापन में पीड़ितों ने विधायक और जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि सहारा प्रबंधन को पाबंद करके निवेशकों की मैच्योरिटी भुगतान और उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाए.

शुजालपुरनगर निगम की अनूठी पहल

शुजालपुर में घरों या दुकानों से निकलने वाला कचड़ा इधर-उधर फेंकने वाले लोगों के खिलाफ नगर पालिका ने गांधी गिरी अपनाते हुए एक अभियान शुरू किया है. इसका कुछ सार्थक परिणाम भी शुरुआती दौर में ही सामने आया. इस अभियान के तहत रहवासी उनके आसपास कचरा फेंकने वाले लोगों को वीडियो या फोटो लेकर दिए गए नंबर पर भेज सकते हैं. इस वीडियो के माध्यम से नगर पालिका टीम गंदगी फैलाने वाले संबंधित व्यक्ति को वीडियो दिखाकर शर्मसार करेगी. वहीं बार-बार इस तरह की गलती करने पर नगर पालिका अधिनियम तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

स्वच्छता शाखा प्रभारी मोहन परमार ने बताया कि शहर के नागरिक मोबाईल नंबर- 8889121774 पर ऐसे व्यक्तियों का वीडियो या फोटो भेज सकते हैं, जो कि घरों या दुकानों से निकलने वाले कचरे को सड़क या खाली प्लाटों पर डालते हैं. उक्त वीडियो और फोटो के माध्यम से संबंधित को कचरा नियत स्थान पर देने के लिए अपील की जाएगी. साथ ही वीडियो सार्वजनिक कर इस तरह शहर को गंदा करने वाले लोगों को शर्मसार भी किया जाएगा.

स्वच्छता प्रभारी मोहन परमार ने यह भी बताया कि पूरे शहर में घर-घर पहुंचकर कचरा संग्रहण की व्यवस्था निरंतर चल रही है. रहवासी क्षेत्रों में प्रतिदिन सुबह कचरा गाड़ी भ्रमण करती है. नागरिक घरों और दुकानों से निकलने वाला कचरा एक पात्र में रखकर उसे कचरा गाड़ी या कचरा संग्रहित करने वाले व्यक्ति को दें. उसे घरों के आसपास न फेंकें. इस तरह के कुछ वीडियो नागरिकों ने नगर पालिका तक पहुंचाए भी हैं, जिसके माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details