मध्य प्रदेश

madhya pradesh

corona vaccine के लिए लग रही युवाओं की कतार

By

Published : May 31, 2021, 12:01 PM IST

vaccination in shazapur
वैक्सीनेशन के लिए लग रही युवाओं की कतार

शाजापुर जिले में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर चल रहे टीकाकरण में जिले के शुजालपुर, मोहन बड़ोदिया, कालापीपल और शाजापुर के सेंटर पर अधिक संख्या में पहुंचे, जिसके कारण लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.

शाजापुर।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का लक्ष्य बढ़ाने और अवकाश के दिन भी टीकाकरण कार्यक्रम जारी रखने से टीकाकरण में तेजी आ रही है. जिले के वैक्सीन सेंटरों पर सुबह 8 बजे के पहले ही युवाओं की भीड़ जुट रही है. वैक्सीन लगवाने की चाह में युवा कतार में लग कर वैक्सीन लगवा रहे हैं. सेंटरों पर ऑनलाइन पंजीयन के बाद रेफरेंस आईडी दिखाकर भी वैक्सीन लगवाई जा रही है. शनिवार को युवाओं को टीकाकरण का लक्ष्य कुछ ही घंटों में पूरा हो गया. इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों ने भी उत्साह के साथ टीका लगवाया. शुजालपुर स्थित उत्कृष्टï विद्यालय परिसर में बने वैक्सीन सेंटर पर शनिवार को 200 युवाओं को टीकाकरण का लक्ष्य मिला था, जो कि कुछ ही देर में पूरा कर लिया गया. मंडी के वैक्सीन केन्द्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 69 नागरिकों का तथा सिटी स्थित केन्द्र पर 11 नागरिकों का टीकाकरण किया गया. इसी प्रकार शाजापुर, कालापीपल, मोहन बड़ोदिया में भी लक्ष्य अनुसार वैक्सीनेशन किया गया.

आज भी होगा टीकाकरण

शुजालपुर में रविवार 30 मई को अवकाश के दिन भी 18 से 44 वर्ष के लोगों को सीधे टोकन देकर नंबर से टीके लगेंगे. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 18 साल से अधिक आयु के लोगों को जिनका स्लॉट बुक नहीं हुआ है. उन्हें ऑनलाइन पंजीयन का रेफरेंस आईडी दिखाने पर शारदा उत्कृष्टï विद्यालय शुजालपुर मंडी में सुबह 9 बजे टोकन लेकर क्रम से वैक्सीनेशन करने की सुविधा रविवार को उपलब्ध रहेगी. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टोकन लेकर प्रत्येक टोकन पर अंकित समय के अनुसार व्यक्ति अपना टोकन और आधार कार्ड लाकर केंद्र पर वैक्सीन लगवा सकेगा.

Unlock से पहले Vaccination पर जोर, दुकान खोलने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त

एक घंटे के लिए 30 टोकन

वैक्सीनेशन केंद्र पर असुविधा या भीड़ की स्थिति न बने इसलिए प्रत्येक 30 टोकन पर एक एक घंटे के अंतराल से समय अंकित किया गया है. टोकन लेने के बाद भी जो व्यक्ति निर्धारित समय पर टीकाकरण कराने नहीं पहुंचेगा, उसके स्थान पर शाम 4.30 बजे उपस्थित अन्य लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा. 45 से अधिक आयु के लोगों को सीधे बिना टोकन लिए टीका लगाने की सुविधा होगी.

एक घंटे के लिए 30 टोकन

वैक्सीनेशन केंद्र पर असुविधा या भीड़ की स्थिति न बने इसलिए प्रत्येक 30 टोकन पर एक एक घंटे के अंतराल से समय अंकित किया गया है. टोकन लेने के बाद भी जो व्यक्ति निर्धारित समय पर टीकाकरण कराने नहीं पहुंचेगा, उसके स्थान पर शाम 4.30 बजे उपस्थित अन्य लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा. 45 से अधिक आयु के लोगों को सीधे बिना टोकन लिए टीका लगाने की सुविधा पूर्व अनुसार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details