मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

By

Published : Aug 25, 2020, 5:17 PM IST

शहडोल जिले के ब्यौहारी में किसानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके बाद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

the-rules-of-social-distancing-are-being-torn-apart
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

शहडोल। जिले में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद लोग कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिले के ब्यौहारी मेन बाजार में बंसुकली चौराहे पर किसान खाद लेने के लिए पहुंचे थे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. वहीं शासन प्रशासन भी इसे लगातार नजरअंदाज करता नजर आ रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

दरअसल बंसुकली चौराहे पर किसान खाद लेने के लिए पहुंचे थे. जहां किसान न तो मास्क पहने दिखाई दिए, न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते दिखाई दिए. खास बात यह रही कि किसानों की भीड़ लगी होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे. जबकि मौके से 300 मीटर की दूरी पर ही एसडीओपी कार्यालय और थाना स्थित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details