मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shahdol Nursing Staff Protest: नर्सिंग स्टॉफ का प्रबंधन को अल्टीमेटम, 5 फरवरी तक नहीं मिला दो माह का वेतन, तो करेंगे हड़ताल

By

Published : Jan 28, 2023, 9:40 PM IST

shahdol medical college staff protest

शहडोल में मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्टॉफ ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को बड़ा अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि, अगर 5 फरवरी तक नर्सिंग स्टॉफ को दो माह का वेतन नहीं मिला, तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे और काम बंद कर देंगे.

शहडोल।जिला मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर ने शनिवार को ज्ञापन देकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, अगर 5 फरवरी तक उनकी मांगों को नहीं माना गया और उनका बकाया 2 माह का वेतन नहीं दिया गया तो सभी नर्सिंग स्टॉफ काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके साथ ही वे एक बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन और शासन-प्रशासन की होगी.

नर्सिंग ऑफीसर्स का अल्टीमेटम:नर्सिंग ऑफीसर एसोसिएशन की जिला इकाई ने शनिवार को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें समस्त नर्सिंग ऑफीसर के वेतन आहरण की समस्या पर ध्यानाकर्षण कराते हुए जल्द से जल्द निराकरण कराए जाने की बात लिखी गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 5 फरवरी तक अगर नर्सिंग ऑफीसर के 2 माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो शहडोल मेडिकल कॉलेज का पूरा नर्सिंग स्टॉफ धरना देने के लिए मजबूर हो जाएगा.

MP Doctors Strike मेडिकल कॉलेजों में प्रशासक की नियुक्ति का फिर विरोध, सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स

पैसों की तंगी झेल रहे नर्सिंग ऑफिसर:शहडोल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफीसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अंकित सोनबरसा ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया है कि, माह दिसंबर का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. जनवरी भी खत्म होने को है, जिससे समस्त नर्सिंग ऑफीसर मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं, पैसों की तंगी झेल रहे हैं. पूर्व में भी संघ ने मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को इस बात की जानकारी दी थी और लिखित आवेदन भी दिया था. इसके बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. न ही किसी तरह का कोई समाधान किया गया है. वेतन का भुगतान भी नर्सिंग स्टॉफ का नहीं हुआ है. जिससे समस्त नर्सिंग ऑफीसर ने शनिवार को शहडोल मेडिकल कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है. नर्सिंग ऑफीसर एसोसिएशन के इस विरोध प्रदर्शन में पैरामेडिकल स्टॉफ, अटेंडेंट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details