मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीधी पेशाब कांड जैसा मामला शहडोल में भी! पुलिस वालों पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 5:18 PM IST

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सीधी पेशाब कांड की तरह मामला सामने आया है. हालांकि इसके कोई सबूत अभी सामने नहीं आए. युवक ने एसपी दफ्तर में दी शिकायत में पुलिस वालों पर मारपीट करने के साथ ही पेशाब करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Now urination case in Shahdol

Case like Sidhi urination kaand in Shahdol
सीधी पेशाब कांड जैसा मामला शहडोल में भी

सीधी पेशाब कांड जैसा मामला शहडोल में भी

शहडोल।जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि पुलिस वालों ने उसे अपने साथ ले जाकर पहले मारपीट की और फिर उसके ऊपर पेशाब भी किया. अब इस मामले की जांच की जा रही है. जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के छुदा बहरा के रहने वाले एक युवक ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं. एसपी दफ्तर में दी शिकायत में कहा गया है कि जयसिंहनगर थाने में पदस्थ महेंद्र बागरी और महेंद्र पांडे सहित दो अन्य पुलिस वाले रात्रि में उसके घर पहुंचे, जहां से उसे जबरन उठाकर ले आए.

जंगल में ले जाकर की मारपीट :आरोप है कि पुलिस वाले उसे टेटका मुरका के जंगल में ले गए. वहां सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करने का उस पर दबाव बनाने लगे. जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो महेंद्र बागरी और महेंद्र पांडे ने उसके साथ मारपीट की और उसके ऊपर पेशाब कर अश्लील हरकत की. इसके बाद उसे वहीं छोड़कर चले गए. इस मामले की शिकायत युवक ने क्षेत्रीय विधायक से लेकर संबंधित थाने से लेकर जिला मुख्यालय में बैठे पुलिस के आला अधिकारियों से की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीड़ित युवक जिला अस्पताल में :पीड़ित युवक जिला अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में एडीशनल एसपी अंजुलता पटले का कहना है कि जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा शिकायत की गई है. शिकायत आवेदन पत्र कार्यालय को प्रेषित किया है. उसने पुलिस कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने संबंधित आवेदन दिया है. इस मामले में जांच हेतु निर्देशित किया गया है. प्राथमिक दृष्टिकोण में जो जानकारी प्राप्त हुई है, उनके अनुसार युवक पर भी अपराध पंजीबद्ध था और चालानी कार्रवाई भी न्यायालय के पास पेश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details