मध्य प्रदेश

madhya pradesh

IMD ने 21 जिलों में जारी किया भारी बारिश का Yellow Alert, तीन दिनों से जमकर बरस रहे बदरा!

By

Published : Aug 20, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 10:45 AM IST

shahdol weather update

भारतीय मौसम विभाग ने (India Meteorological Department) येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है, प्रदेश के करीब 21 जिलों में अगले पांच दिनों में हल्की से भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया है.

शहडोल। जिले में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, आलम यह है कि तीन दिनों से सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए हैं. अचानक ही तेज बारिश (Heavy Rain) होने लगती है तो बीच-बीच में रिमझिम फुहारों का दौर भी जारी रहता है, दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहते हैं. जिस तरह की बारिश जिले में इन दिनों हो रही है, वह खेती-किसानी के लिए अच्छी है, इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने करीब 21 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है.

बारिश का नजारा
खेतों में भरा पानी

अगले 5 दिन मध्यम से भारी बारिश का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक (Agriculture Scientist) गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं, उसके मुताबिक अगले 5 दिन के दौरान 20 अगस्त से 24 अगस्त तक शहडोल जिले में बादल छाए रहने साथ ही मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है, गरज चमक के साथ तेज हवाओं का दौर भी चलने की संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, सुबह आद्रता 91 से 95% एवं दोपहर में 63 से 70% तक रहने एवं हवा दक्षिण पश्चिम दिशा में 11 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने का अनुमान है.

रिमझिम बारिश
बारिश का नजारा

किसानों को सलाह

जिस तरह का अनुमान अगले 5 दिनों में बारिश का लगाया गया है, उसे देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों (Agriculture Scientist) ने किसानों को सलाह दी है कि वे पहले से ही दलहनी-तिलहनी एवं सब्जियों वाली फसलों की निराई गुड़ाई कर लें, जिससे खरपतवार नियंत्रित होगा एवं मिट्टी में नमी बनी रहेगी, जिससे उनकी फसल अच्छी होगी. जिन स्थानों पर खेत खाली पड़े हो, वहां किसान लहसुन, अगैती मटर, आलू एवं प्याज लगाने के लिए खेत की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा बारिश को देखते हुए खेतों की सतत निगरानी रखें, अगर आपकी फसल में किसी भी तरह के कोई लक्षण नजर आते हैं या कीड़े मकोड़े लगते हैं तो कृषि वैज्ञानिक से तुरंत संपर्क कर सलाह लेकर उचित दवाइयों का छिड़काव करें.

बारिश का मौसम
सुहाना मौसम

जिले में अबतक बारिश

अधीक्षक भू-अभिलेख जिला शहडोल ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 19 अगस्त 2021 तक शहडोल जिले में 684.3 मिलीमीटर औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है.

Last Updated :Aug 20, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details