मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नशे पर प्रहार! किचन से नशीली दवाएं बेच रही युवती गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसल

By

Published : Jan 24, 2022, 9:24 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 10:15 PM IST

Girl arrested for selling drugs from kitchen
गिरफ्तार युवती के किचन से बरामद नशीली दवाएं

मेडिकल स्टोर पर काम करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार (Girl arrested for selling drugs from kitchen) किया है, जोकि अपने घर के किचन से नशीली दवाएं बेचती थी. प्रभारी कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है.

शहडोल। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिला मुख्यालय से पुलिस ने पारस मेडिकल स्टोर में काम करने वाली प्रियंका उर्फ पूजा जैन को गिरफ्तार (Girl arrested for selling drugs from kitchen) किया है, जो अपने घर के किचन में नशीली दवाओं का स्टाक रखती थी और वहीं से नशीली दवाओं को नशेड़ियों को बेचती थी. कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पारस मेडिकल स्टोर में काम करने वाली प्रियंका उर्फ पूजा जैन अपने घर के किचन में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां रखती है और वहीं से नशेड़ियों को बेचती है.

गिरफ्तार युवती के किचन से बरामद नशीली दवाएं

शिवराज सरकार के बस का नहीं 'कुपोषित' आंगबाड़ी केंद्रों का पोषण! सामाजिक भागीदारी से गोद देकर कराएगी कायाकल्प

किचन से नशीली दवाइओं की बिक्री

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त रूप से एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की और प्रियंका उर्फ पूजा जैन के मकान में दबिश दी. प्रियंका का घर जिला मुख्यालय पर स्थित जैन मंदिर के पास है. पूजा जैन के आधिपत्य वाले मकान में गवाहों के साथ पुलिस ने प्रवेश कर किचन की तलाशी ली, जहां किचन में रखी आलमारी में प्लास्टिक के सफेद पारदर्शी आठ डिब्बों में तथा कुछ खुली प्रतिबंधित टेबलेट, अल्प्राजोलम 4215 टेबलेट एवं स्पास ट्रॉन्कन प्लस 840 नग, टोटल 5055 नग बरामद किया गया है, जिसके बाद आरोपी प्रियंका उर्फ पूजा जैन को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार युवती के किचन से बरामद नशीली दवाएं

मेडिकल स्टोर का लाइसेंस किया रद्द

प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद प्रतिबंधित दवाएं उपलब्ध कराने वाले पारस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी टीम ने रद्द कर दिया. लाइसेंस रमा शुक्ला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शहडोल के नाम पर है, जिसकी सहमति से आरोपी मेडिकल स्टोर का संचालन कर रही है, रमा शुक्ला के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शहडोल अर्पित वर्मा ने पारस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त (license of medical store canceled) कर दिया है.

गिरफ्तार युवती के किचन से बरामद नशीली दवाएं

अवैध नशे पर पुलिस का प्रहार

शहडोल जिले में नशीले पदार्थों गांजा, चरस, अफीम, कोकीन, कोडीन व नशीली सीरप इंजेक्शन टेबलेट का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं नशे की कमर तोड़ने के उद्देश्य से ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया था, जोकि लगातार जारी है. साल 2021 में जिले में कुल 94 प्रकरण में 2200 किलोग्राम गांजा, 3301 सीसी कफ सीरप, 539 नग नशीले इंजेक्शन, 11,441 नग नशीली टेबलेट बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई थी.

Last Updated :Jan 24, 2022, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details