मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Tulsi Neem Benefits: शुगर को कम करती है नीम, तुलसी से नहीं होते एयरबोर्न इन्फेक्शन, जानें कितनी फायदेमंद ये औषधियां

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:44 PM IST

तुलसी और नीम आयुर्वेद में लाभदायक औषधि हैं. ऐसे में ETV Bharat ने इन दोनों औषधियों के बारे में जानकारी जुटाई, आखिर ये औषधियां शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने और गंभीर बीमारियों से बचाने में कितनी फायदेमंद हैं. इस सिलसिले में हमने बात की आयुर्वेदिक डॉक्टर अंकित नामदेव से..

Neem Tulsi Benefits
नीम तुलसी क्यों फायदेमंद

शहडोल. देश की सबसे बेस्ट स्वास्थ्य चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद कितना फायदेमंद है, इसका असर अक्सर हमने होते देखा है. इसी सिलसिले में आज हम नीम और तुलसी से जुड़े लाभदायक फैक्ट्स की जानकारी दे रहे हैं. आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली प्राकृति में पाई जाने वाली औषधी पर निर्भर करती है. ऐसे ही नीम और तुलसी हम कई जगह घरों में देखते हैं, यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. अगर इनका सही से इस्तेमाल किया जाए, तो यह बहुत लाभ कारकर औषधि हैं. ETV Bharat के जरिए आज हम इनके सही उपयोग की जानकारी दे रहे हैं.

मानसून में इम्युनिटी रखें मजबूत: आयुर्वेदिक डॉक्टर अंकित नामदेव से जब इन औषधि युक्त पौधों के बारे में जानकारी जुटाई तो उन्होंने कई तरह से इसे फायदेमंद बताया. तुलसी और नीम इम्युनिटी को बढ़ाने में काफी मददगार हैं. दरअसल, बदलते मौसम की वजह से एटमॉस्फेरिक टेम्परेचर के साथ बॉडी को एडजेस्ट करना मुश्किल होता है. इससे कई बार शरीर में बीमारियां बढ़ जाती है. बीमारी का खतरा अक्सर उनमें ज्यादा होता है जिनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर होती है. ऐसे में नीम और तुलसी औषधि के तौर पर काफी मददगार साबित होती.

इन बीमारी में फायदेमंद तुलसी: तुलसी के सेवन से कई फायदे होते हैं. इसका पौधा हर घर में पाया जाता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो तुलसी के पत्तों को हर दिन सही मात्रा में सेवन करना चाहिए. इससे मुंह और गले की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है. एयरबोर्न इन्फेक्शन से बचाव करने में काफी मददगार साबित होते हैं. थ्रोट इनफेक्शन और टॉन्सिल जैसी बीमारियां होने की संभावना कम हो जाती है.

तुलसी का उपयोग ऐसे करें:आयुर्वेद में तुलसी को सुरसा बोला गया है. सुरसा यानि देवताओं की औषधि। तुलसी से कफ की समस्या से भी निजात मिलती है. तुलसी का उपयोग रोजाना 6 बजे से 8 बजे तक करना चाहिए. इसे आप चाय में डालकर भी पी सकते हैं. इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर थोड़ा सा शहद भी डालकर पी सकते हैं. इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर शहद के साथ खा सकते हैं. तुलसी को किस मात्रा में लेना चाहिए, ये सभी कुछ मरीज के ऊपर निर्भर करता है. साधारण तौर पर 5 से 10 तुलसी की पत्तियों का उपयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़े...

आयुर्वेद से होगा ब्लैक फंगस इलाज, नोडल चिकित्सा अधिकारी का दावा

इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने में मददगार गिलोय-मुलेठीः विशेषज्ञ

नीम भी सेहत के लिए फायदेमंद:आर्युवैदिक डॉक्टर अंकित नामदेव से जब नीम के फायदे के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बताया कि नीम में जितनी कड़वाहट होती है, वह उतनी फायदेमंद होती है. ये कई गंभीर बीमारियों से हमें बचाती है. मेटाबॉलिक डिसआर्डर को ठीक करने में नीम एक सबसे अच्छी औषधि है.

ऐसे करें नीम का उपयोग:नीम का इस्तेमाल सुबह उठकर करना चाहिए. इसमें 5 से 10 पत्तियां रोजाना चबाकर खाना चाहिए. इसका पेस्ट भी बना सकते हैं. उसमें सहद भी मिलाकर खाया जा सकता है. इसको उबालकर काढ़ा भी बनाकर पिया जा सकता है. ये खून को साफ करने में काफी मददगार होती है. ये ब्लड में शुगर को भी कम करती है.

नीम का उपयोग इन्हें नहीं करना चाहिए: नीम का उपयोग उन्हें नहीं करना चाहिए, जिन्हें क्षयज रोग (मॉलन्यूट्रिसड) है. ऐसे लोग जो बेहद दुबले-पतले होते हैं, उन्हें नीम का उपयोग नहीं करना चाहिए. शरीर में मसल टोन अच्छी नहीं होने की वजह से नीम का उपयोग इनके लिए फायदेमंद नहीं होती है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details