मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिवनी: कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 56

By

Published : Aug 7, 2020, 1:03 PM IST

सिवनी जिले में एक बार फिर फिर तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है.

Three more corona patients appeared in seoni
कोरोना का कहर जारी

सिवनी। जिले में भी लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केसी मेशराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा से प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें बरघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 का एक 48 वर्षीय पुरुष, छपारा विकासखंड के जामुनपानी का 14 वर्षीय बच्चा और सिवनी नगरीय क्षेत्र के सीवी रमन वार्ड का 39 वर्षीय शख्स शामिल है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 56 पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं. जिसमें से 38 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

वहीं जिला चिकित्सालय सिवनी के कोविड केयर सेंटर में 13, मेडिकल कॉलेज नागपुर में 4, जबकि 17 लोगों का इलाज जारी है. इसके अलावा एक व्यक्ति की नागपुर में उपचार के दौरान मौत भी हो गई है. उन्होंने लोगों से अपील की हैै कि सभी अपने घर पर ही रहे. आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. इस दौरान मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अवश्य ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details