मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जिले में सामने आए कोरोना के तीन नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 49

By

Published : Aug 3, 2020, 11:47 AM IST

सिवनी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते अब जिले में कोरोना के मरीजों की सख्या 49 हो गई है. बता दें कि बीती देर रात तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Three more corona patients surfaced in seoni
जिले में सामने आए कोरोना के तीन और मरीज

सिवनी। जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केसी मेशराम ने बताया कि आईसीएमआर जबलपुर से आई रिपोर्ट में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें सिवनी नगरीय क्षेत्र के अंबेडकर वार्ड की 35 वर्षीय महिला, बरघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 की 30 वर्षीय महिला और छपारा विकासखण्ड के जामुनटोला का 30 वर्षीय युवक शामिल है.

जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीज हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. तीन नए मरीज सामने आने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 49 हो गई है. जिनमें 28 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, तो वही सिवनी जिले के 2 मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज नागपुर और एक मरीज का मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में किया जा रहा है. इसके अलावा जिला अस्पताल में 17 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details