मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पंचायत चुनाव को लेकर दिग्विजय ने मारा सियासी 'पंच', बोले- आरक्षण के नियम-कानून का पालन नहीं हुआ

By

Published : Dec 5, 2021, 5:24 PM IST

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण के नियम-कानून का पालन नहीं हुआ है. (Women Reservation in Panchayat elections 2022)

women reservation in panchayat elections 2022 digvijay singh
आरक्षण के नियम-कानून का पालन नहीं हुआ

सीहोर।मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में अब सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीहोर में मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण के नियम-कानून का पालन नहीं हुआ है. हम हमेशा से पंचायत चुनाव के पक्ष में रहे हैं और आज भी हैं. महिला आरक्षण रोटेशन से होता है रोटेशन नहीं होने की वजह से जो सेक्शन महिलाओं के लिए आरक्षित है वे कंटिन्यू हो जाएंगे. इससे पुरुष वर्ग को दिक्कत आएगी. वैसे हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है'.

आरक्षण के नियम-कानून का पालन नहीं हुआ

तीनों चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों का ऐलान हो चुका है. तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में पहला चरण 6 जनवरी, दूसरा 28 फरवरी, तीसरा और अंतिम चरण 16 फरवरी को होगा (MP Panchayat elections 2022). पंचायत चुनावों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए अलग-अलग जगहों और तारीखों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने पहले चरण में 9 जिलों, दूसरे चरण में 7 जिलों और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव समपन्न कराए जाने का ऐलान किया है. चुनाव की प्रक्रिया 23 फरवरी तक चलेगी. (Women Reservation in Panchayat elections 2022)

MP Panchayat Election 2022: 6, 28 जनवरी और 16 फरवरी को मतदान, कांग्रेस ने उठाए सवाल ऐलान को बताया अवैधानिक

इस तरह होंगे चुनाव

पहला चरण (6 जनवरी)-9 जिले- दतिया, हरदा, नरसिंहपुर, पन्ना, अलीराजपुर, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल.
दूसरा चरण (28 जनवरी)-7 जिले - बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर और देवास
तीसरा चरण (16 फरवरी)-36 जिलों में चुनाव समपन्न कराए जाएंगे. जिसमें 3 करोड़ 92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव कार्य समपन्न कराने के लिए 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मियों का उपयोग किया जाएगा. चुनाव के अंतिम परिणाम का प्रकाशन 23 फरवरी को किया जाएगा. (Reservation Rules Regulations Not Followed)

ABOUT THE AUTHOR

...view details