मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भारी बारिश के चलते नदी-तालाब उफान पर, जान जोखिम में डाल रास्ता पार करते है ग्रामीण

By

Published : Jul 27, 2019, 7:44 PM IST

सीहोर में भारी बारिश के चलते नदी-तालाब उफान पर आ गए हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

सीहोर में नदी-तालाब उफान पर

सीहोर। लंबे इंतेजार के बाद हुई झमाझम बारिश के चलते सीहोर वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ कर्णजखेड़ा गांव में भारी बारिश के चलते तालाब ओवर फ्लो हो गया है. वहीं दूसरी तरफ कुलांस नदी भी उफान पर आ गई है. जिसके बाद दोनों ही क्षेत्र में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


सीहोर में तेज आंधी के चलते सीवन नदी के पास लगा पेड़ कार पर गिर गया. जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. कर्णजखेड़ा गांव में पिछले 24 घंटे में करीब 5 इंच बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं. भारी बारिश के चलते तालाब ओवर फ्लो हो गया है. जिसके चलते गांव का सड़क संपर्क टूट गया है. संपर्क कट जाने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर तालाब पार कर रहे हैं.

सीहोर में नदी-तालाब उफान पर


वहीं सीहोर में ही कुलांस नदी भी उफान पर आ गई है. कुलांस नदी के पास बने पिपलीया धाकड़ पुल के करीब तीन फीट ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे आवागमन बंद हो गया है. ऐसी स्थिति में ग्रामीण लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details