मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सोने की अंगूठी देने वाली पर क्यों पसीजा CM शिवराज का दिल, फूल वाली के घर पहुंच कर की सौगातों की बौछार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 9:18 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:05 PM IST

CM Drink Tea At Prembai House: शिवराज सिंह चौहान सीहोर के बुधनी दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम फूल बेचने वाली प्रेम बाई के घर पहुंचे. जहां परिवार के साथ बैठकर उन्होंने चाय पी और हाल जाना. बता दें चुनाव प्रचार के वक्त प्रेमबाई ने सीएम को सोने की अंगूठी दी थी

Shivraj reached house of woman selling flowers
बुधनी में दिखा शिवराज अलग अंदाज

बुधनी में दिखा शिवराज अलग अंदाज

सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अपने गृह जिले सीहोर के बुधनी पहुंचे. यहां सीएम शिवराज ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बीद सीएम सलकनपुर मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना की. इसी बीच सीएम शिवराज पत्नी साधना के साथ सलकनपुर में फूल बेचने वाली प्रेम बाई के घर पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार का हाल जान और चाय पी. इतना ही नहीं प्रदेश के मुखिया ने इस परिवार को उपहार भी दिए.

फूल बेचने वाली प्रेम बाई के घर पहुंचे सीएम शिवराज: दरअसल, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री तुरंत सलकनपुर मंदिर के लिए रवाना हुए. यहां मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम अचानक पत्नी साधना के साथ फूल बेचने वाली प्रेम बाई के घर पहुंच गए. यहां प्रेम बाई के परिवार ने फूलों की बारिश कर सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री के आगमन से पूरा परिवार खुशी के मारे फूला नहीं समा रहा था. इतना ही नहीं सीएम शिवराज पूरे परिवार के साथ बैठे. उनसे बातें की और हाल जाना. इसके बाद सीएम ने सभी के साथ बैठकर चाय की चुस्की ली. वहीं पत्नी साधना ने महिला प्रेम बाई को गले लगाया. जाते जाते शिवराज सिंह चौहान ने परिवार को उपहार भी दिए.

वहीं इस दौरान सीएम ने कहा कि बुधनी सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि एक परिवार है. यहां के लोग उनका परिवार है. सीएम ने एमपी में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का भी दावा किया.

यहां पढ़ें...

सीएम को दी थी सोने की अंगूठी: गौरतलब है कि एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जब सीएम शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे थे. तब यह यात्रा कई जिलों से होती हुई बुधनी पहुंची थी. उस दौरान फूल बेचने वाली महिला प्रेम बाई ने सीएम शिवराज को सोने की अंगूठी भेंट के तौर पर दी थी. उस वक्त मुख्यमंत्री ने प्रेमबाई को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया था. वहीं मंगलवार को बुधनी दौरे पर सीएम अचानक प्रेम बाई के घर पहुंच गए. जिसके बाद प्रेम बाई एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं.

Last Updated : Nov 28, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details