मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM के गृह जिले में नहीं बनीं सड़कें तो ग्रामीणों में आक्रोश, लगे रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे

By

Published : Apr 8, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 6:14 PM IST

एमपी के सीएम शिवराज सिंह भले ही प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताते हैं. लेकिन उनके गृह जिले में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है और उनका कहना है कि इस बार वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे क्योंकि 'रोड नहीं, तो वोट नहीं'

Road problem in Shivraj Singh Chouhan's village
शिवराज सिंह चौहान के गांव में सड़क समस्या

सीहोर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की सड़कों का हाल-बेहाल है. यहां के विधानसभा क्षेत्र इछावर से BJP विधायक करण सिंह वर्मा काफी लम्बे समय से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके बाद भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. रामनगर से मोलगा के बीच सड़क नहीं होने से गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्राम रामनगर के ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं. समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारियों के पास गए थे, लेकिन सड़क अब तक नहीं बनी. मोलगा के पास बनी पुलिया में लगे तार बाहर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि "इस बार अगर रोड नहीं, तो वोट नहीं. विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने की धमकी दी है.".

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

कांग्रेस ने लगाए आरोप:इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि "रामनगर से मोलगा के बीच जो सड़क है उसमें 3 फीट तक गड्ढे हैं. लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. पहले भी कांग्रेस पार्टी ने कई प्रदर्शन किया. कई आंदोलन किए, लेकिन आश्वासन देने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ." उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होता रहेगा, अभी रिपेयर करवाया जाए जिससे लोगों को आवागमन में आसानी हो.

बीजेपी विधायक का पक्ष:सड़कों की खस्ताहाली के सवाल पर जब BJP विधायक करण सिंह वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होने कैमरे पर तो कुछ नहीं बोला, मगर फोन से अपना पक्ष जरुर रखा. विधायक का कहना है कि समस्या बारिश के बाद शुरु हुई है. सड़के के पैचवर्क के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही रोड का पैचवर्क का काम पूरा कर लिया जाएगा. यह सड़क इछावर से कालापीपल होते हुए इंदौर रोड़ पर निकलती है. इसका बजट तकरीबन 70 लाख के आस पास का है. सीएम की गृहक्षेत्र होने की वजह से यहां बजट की समस्या नहीं है.

Last Updated :Apr 8, 2023, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details