मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Sehore : प्रदेश में खाद के संकट के बवाल के बीच सीहोर में अफसरों का दावा, जिले में पर्याप्त खाद है

By

Published : Nov 12, 2022, 7:47 PM IST

MP Sehore Officers claim

मध्यप्रदेश में खाद के संकट को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है. शनिवार को सीएम शिवराज को एक वीडियो जारी कर इस बारे में स्थिति साफ करनी पड़ी. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी खाद का संकट नहीं है. इस बीच सीहोर में प्रशासनिक अफसरों ने दावा किया कि जिले में पर्याप्त खाद मौजूद है. सीहोर जिले में रासायनिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है. कृषि विभाग ने दावा किया है कि रबी फसलों की बुवाई के लिए खाद की कोई कमी नहीं है. किसान अपनी बोवनी लगातार कर रहे हैं.

सीहोर।जिले में कुल यूरिया 3120, डीएपी 2756, एसएसपी 3079 एवं 1518 मीट्रिक टन एनपी उपलब्ध है. जिले में रासायनिक उर्वरक की पर्याप्तउपलब्धता है. वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बुआई का कार्य प्रगति पर है, जिससे बेसल डोज के रूप में डीएपी, एनपीके एवं एसएसपी गेहूं की बोवनी के लिए दी गई है. प्रथम सिंचाई के साथ यूरिया की आवश्यकता होगी. कृषि विभाग के उप संचालक केके पाण्डे ने यह जानकारी दी.

खाद संकट पर सियासत जारी, CM शिवराज ने Video जारी कर कहा- भ्रम फैला रहा है विपक्ष, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे

डिमांड भी भेजी है :पांडे ने बताया कि रबी फसलों के लिए सीहोर जिले के लिए 76500 मीट्रिक टन यूरिया, 22000 मीट्रिक टन डीएपी, 28000 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 15000 मीट्रिक टन एनपीके की मांग भेजी गयी है. इसमें नवम्बर के लिए किसानों की आवश्यकता को देखते हुए 26500 मीट्रिक टन यूरिया 12000 मीट्रिक टन डीएपी, 14000 मीट्रिक टनएसएसपी एवं 7000 मीट्रिक टन एनपीके की मांग प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details