सतना। शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. शहर के गली मोहल्ले में चेकिंग प्वाइंट बनाकर दो-पाहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जो लोग कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई लोगों के काटे चालान
सतना पुलिस ने चेकिंग पाइंट लगाकर बिना मास्क पहनने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही लोगों को मास्क पहनने की हिदायत भी दी.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कर रही कार्रवाई
दरअसल शहर के कई लोग अक्सर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे. मनमाने तरीके से वाहन चला रहे थे. इसी के चलते सतना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की है. जिसके चलते हेलमेट न पहनने, ज्यादा सवारी बैठाने सहित कई नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मास्क न पहनने और बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.