मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुलिस पर भारी पड़े बदमाश! सतना जिला अस्पताल में दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आरोपी फरार

By

Published : Mar 17, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 6:24 PM IST

सतना जिला अस्पताल में एक युवक को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. जिला अस्पताल परिसर सहित चौकी के अंदर भी युवक की जमकर धुनाई की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले पर काबू पाया, लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद मारने वाले लोग फरार हो गए.

satna live fight
पुलिस पर भारी पड़े बदमाश!

सतना जिला अस्पताल में दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड में गुरुवार की देर बस स्टैंड में दो पक्षों का जमकर विवाद हुआ. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सतना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यहां उपचार के दौरान दूसरे पक्ष का युवक भी इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचा. इसी दौरान घायल युवक के साथियों ने दूसरे पक्ष के युवक को जिला अस्पताल में देख उसके साथ जमकर मारपीट करने लगे.

पुलिस पर भारी अपराधी:युवक को पूरे अस्पताल परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर उसकी बेल्ट और लात-घूसों से जमकर धुनाई कर दी. युवक किसी तरीके से अपनी जान बचाकर अस्पताल चौकी के अंदर जा पहुंचा लेकिन दबंगों के हौंसले इतने बुलंद थे कि, उन्होंने अस्पताल चौकी के अंदर भी घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की. अस्पताल चौकी में मौजूद एक पुलिस जवान पर दर्जनभर से अधिक दबंग भारी पड़ रहे थे.

मीडिया से बच रही पुलिस:किसी तरीके से अस्पताल चौकी का पुलिस जवान युवक को बचाने में जुटा हुआ था, लेकिन दबंगों ने उस पुलिसकर्मी की एक ना सुनी. युवक के साथ जमकर मारपीट करते रहे. पुलिस जवान में थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा. पुलिस को देख मारपीट करने वाले दबंग युवक घटनास्थल से भाग निकले. पुलिस ने विवाद पर काबू पा लिया, हालांकि पुलिस इस मामले पर मीडिया के सामने आने से बचती नजर आ रही है.

शराब कंपनी के मैनेजर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, 22 लाख रुपये लूटे

MP Satna: दिनदहाड़े मर्डर व 22 लाख लूटने वाले गैंग का एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 3 बदमाश गिरफ्तार

Satna Murder Case: शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में 1 की मौत

अपराधियों में नहीं है खौफ:आपको बता दें कि सतना शहर में इन दिनों पुलिस से बेखौफ अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बाद में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूटती है. कहीं चाकूबाजी की घटना, तो कहीं दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना. शहर मे लगातार वारदातें हो रही हैं बड़ी बात तो यह है कि अपराधियों के अंदर अब पुलिस का भय नहीं दिखाई दे रहा है. पुलिस घटना के बाद पहुंच कर अपना काम करती है, और आरोपियों को गिरफ्तार कर अपना कोरम पूरा कर लेती है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details