मध्य प्रदेश

madhya pradesh

300 कारों के काफिले के साथ मैहर विधायक ने किया शक्ति प्रदर्शन!

By

Published : Jan 27, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:30 PM IST

विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर विधायक नारायण त्रिपाठी करीब 300 गाड़ियों के साथ चुरहट के लिए रवाना हुए. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

mla-narayan-tripathi-left-for-churhat
काफिले के साथ रवाना मैहर विधायक

सतना। विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर लगातार मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी प्रदर्शन कर रहे हैं. नारायण त्रिपाठी आज मैहर से सीधी जिले के चुरहट के लिए करीब 300 गाड़ियों के साथ रवाना हुए. यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे.

काफिले के साथ रवाना मैहर विधायक

बता दें कि, इसके पहले भी नारायण त्रिपाठी सतना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विंध्य क्षेत्र की मांग कर चुके है. उस दौरान उन्होंने कहा था कि विंध्य क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधा नहीं है. लिहाजा आज इसी विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर मैहर से करीब 300 गाड़ियों के काफिले के साथ विधायक चुरहट के लिए रवाना हुए.

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details