मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Road Accident In Satna : सतना जिले में ट्रक से टकराने के बाद पलटी बस, 35 यात्री घायल, 6 गंभीर

By

Published : Jun 8, 2022, 5:14 PM IST

Bus overturned colliding with truck in Satna

सतना में तेज रफ्तार बस व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस पलट गई. बस में सवार 3 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. यह हादसा कोलगवां थाना क्षेत्र बाबूपुर चौकी के रामस्थान ग्राम के पास हुआ. (Bus overturned colliding with truck in Satna) (In accident 35 passengers injured 6 critical)

सतना।सतना जिले में सड़क हादसों पर लगाम नहीं कस पा रही है. सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र बाबूपुर चौकी अंतर्गत रामस्थान के पास कि बुधवार एक बार फिर तेज रफ्तार बस हादसे का शिकार हो गई. यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर हुई, इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

सतना जिले में ट्रक से टकराने के बाद पलटी बस

ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला :इस हादसे में बस में सवार करीब 3 दर्जन यात्री घायल हो गए. शिवम नारायण ट्रैवल्स की बस रामस्थान के पास हादसे का शिकार हुई. यह बस सतना से गढ़वा जा रही थी. बस की गति तेज होने की वजह से अचानक सामने आ रहे ट्रक से बस भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद बस सड़क के किनारे पलट गई और चीख -पुकार मच गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.

Raisen Accident: रायसेन में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे सभी

छह लोगों की हालत गंभीर :हादसे में करीब 35 यात्रियों को चोटें आई हैं. इसमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. सभी घायलों को बाबूपुर चौकी पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल सतना भेजा. घटना की सूचना पर जिला अस्पताल में यात्रियों का हालचाल जानने और समुचित उपचार की व्यवस्था का जायजा लेने जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं एसपी आशुतोष गुप्ता पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. (Bus overturned colliding with truck in Satna) (In accident 35 passengers injured 6 critical)

ABOUT THE AUTHOR

...view details