मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Gath Medicine Center : शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और मोटापे का इलाज सिर्फ एक बैक्टीरिया से, देश का पहला गठ मेडिसन सेंटर खुलेगा सागर में

By

Published : Jul 21, 2022, 1:31 PM IST

Treatment of diseases just one bacteria

शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, एलर्जी और मोटापे जैसी बीमारियों को पेट के अंदर रहने वाले एक बैक्टीरिया से ठीक किया जा सकता है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इन बैक्टीरिया का संग्रह कर इन गंभीर बीमारियों का सस्ता इलाज किया जाएगा. देश का पहला गठ मेडिसन सेंटर सागर में खुलने जा रहा है. (Treatment of diseases just one bacteria) (Country first Gath Medicine Center in Sagar)

सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अमेरिका की यूनिवर्सिटी आफ सैन फ्रांसिस्को अनुबंध करने जा रही है. ये यूनिवर्सिटी पेट में मौजूद बैक्टीरिया को डैमेज होने से रोक कर इन गंभीर की बीमारियों का इलाज पिछले 5 साल से कर रही है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में देश का पहला गठ मेडिसन सेंटर भी शुरू किया जा रहा है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमित रावत का कहना है कि देश का पहला गठ मेडिसन सेंटर खोलने के लिए यूनिवर्सिटी आफ सैन फ्रांसिस्को से अनुबंध किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ सैन फ्रांसिस्को पिछले 5 साल से पेट के अंदर रहने वाले हेल्दी बैक्टीरिया को बैलेंस कर कई बीमारियों को जड़ से ठीक करने का काम कर रही है. डॉ. सुमित रावत ने बताया कि ब्लड प्रेशर, शुगर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह शरीर के अंदर मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया का तेजी से कम होना है.

बीमारियों का इलाज सिर्फ एक बैक्टीरिया से

बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाकर इलाज : अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को यूनिवर्सिटी की रिसर्च में यह बात सामने आई है. रिसर्च में यह भी सामने आया है कि इस बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाकर इन गंभीर रोगों का सस्ता इलाज किया जा सकता है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा यूनिवर्सिटी आफ सैन फ्रांसिस्को से बातचीत चल रही है. इसके लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का दल भी गठित किया है. जिसमें माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. सुमित रावत, मेडिसन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष जैन को शामिल किया गया है.

देश के तीन वैज्ञानिकों से संपर्क : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज डॉ.आरएस वर्मा ने बताया कि बीएमसी में गठ मेडिसिन सेंटर शुरू करने के लिए दिल्ली की आईएलबीएस अस्पताल से भी मदद ली जा रही है. इसके अलावा देश के जाने माने वैज्ञानिक भी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के संपर्क में हैं और देश का पहला गठ मेडिसन सेंटर खोलने के लिए मदद कर रहे हैं.

मरीजों को राहत: भोपाल AIIMS में 50 रुपए तक की जांचें होंगी फ्री, बुजुर्गों की मदद के लिए तैनात होंगे वॉलंटियर्स

गंभीर बीमारियों का हो सकेगा सस्ता इलाज :बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरएस वर्मा कहते हैं कि बीएमसी में गठ मेडिसन सेंटर खुल जाने के बाद शुगर,ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक,गठियावात, एलर्जी और मोटापा जैसी बीमारियों की दवाई कारगर हो सकेगी. अभी ये हालात हैं कि इन बीमारियों के इलाज में काफी पैसा भी खर्च होता है और पूरे तरीके से बीमारियों से निजात भी नहीं मिलती है. एक तरीके से जिंदगी भर इलाज चलता रहता है. मेडिसन सेंटर शुरू हो जाने के बाद इन बीमारियों को जड़ से खत्म किया जाएगा और इलाज काफी सस्ता होगा. खास बात ये है कि इन बीमारियों को खत्म करने के लिए मरीज के पेट में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया की मदद ली जाएगी. (Treatment of diseases just one bacteria) (Country first Gath Medicine Center in Sagar)

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details