मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिग्विजय सिंह पहुंचे गढ़ाकोटा, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर हुए हमले की जानकारी ली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 11:37 AM IST

Digvijay Singh reached Garhakota: सागर जिले के गढ़ाकोटा में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर हुए हमले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गढ़ाकोटा पहुंचे. उन्होंने जिस जगह हमला हुआ वहां जाकर घटनास्थल का जायजा लिया. आज सोमवार को दिग्विजय थाने जाएंगे और इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की, इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे.

Digvijay Singh reached Garhakota
दिग्विजय सिंह पहुंचे गढ़ाकोटा

दिग्विजय सिंह पहुंचे गढ़ाकोटा

सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बुंदेलखंड के इलाकों में उपजी हिंसा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. दिग्विजय सिंह ने जहां छतरपुर की राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के सहयोगी पार्षद सलमान खान की हत्या को लेकर खजुराहो थाना में धरना दिया तो रविवार रात सागर की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और उनके सहयोगियों पर हुए हमले की जानकारी ली. दिग्विजय सिंह सोमवार को गढ़ाकोटा थाना पहुंचेंगे और मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का जानकारी लेंगे.

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पर हुए हमले की जानकारी ली

कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ियों में तोड़फड़:गौरतलब है कि शनिवार शाम को रहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल अपने सहयोगियों के साथ गढ़ाकोटा की लालेपुर पहुंची थी. जहां अपने एक सहयोगी से उनके घर मुलाकात कर रही थीं. इसी दौरान कई लोगों ने सहयोगी के घर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और ज्योति पटेल के साथियों के साथ मारपीट की. घटना के वक्त ज्योति पटेल ने फेसबुक लाइव आकर हमले की जानकारी दी थी और भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

गोपाल भार्गव ने लगाए आरोप:वहीं, इस घटना को लेकर गोपाल भार्गव ने सवाल खड़े किए थे और आरोप लगाया था कि कांग्रेसियों की गाड़ियों से हथियार और गोला बारूद मिला है. वह उनकी हत्या करना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक और सामाजिक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की निंदा की थी और पुलिस पर निष्पक्ष कार्यवाही के लिए कहा था. Attack on Congress candidate Jyoti Patel

खजुराहो से गढ़ाकोटा पहुंचे दिग्विजय सिंह:शनिवार के दिन जब गढ़ाकोटा में घटना घटी थी, तब दिग्विजय सिंह खजुराहो थाने में धरना दे रहे थे. दिग्विजय सिंह 16-17 नवम्बर की दरमियानी रात कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के काफिले और भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के काफले के आमने-सामने आने के बाद हुए विवाद में कांग्रेस प्रत्याशी के सहयोगी सलमान खान की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात भर थाने के सामने धरने पर बैठे रहे. इसके बाद रविवार देर रात खजुराहो से लौटकर गढ़ाकोटा पहुंचे.

Also Read:

थाने में कार्रवाई का लेंगे जायजा: गढ़ाकोटा पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और रात्रि विश्राम गढ़ाकोटा रेस्ट हाउस में किया है. कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने जानकारी दी है कि सोमवार को दिग्विजय सिंह गढ़ाकोटा थाना पहुंचेंगे और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे. अगर दिग्विजय सिंह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होंगे तो हो सकता है कि गढ़ाकोटा में भी खजुराहो थाने जैसी स्थिति बने.

Last Updated : Nov 20, 2023, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details