मध्य प्रदेश

madhya pradesh

काम ज्यादा था तो नहीं मिली छुट्टी, थाने में हुई गोद भराई, स्टाफ बना रिश्तेदार

By

Published : Mar 18, 2023, 7:30 PM IST

एमपी पुलिस में अब नवाचार होने लगा है. कई बार आप थाने से शादी ब्याह होने की बात तो सुने होंगे, लेकिन इस बार का मामला नया है. सागर जिले के मोतीनगर थाने में शुक्रवार की शाम का नजारा उत्सव भरा था.हमेशा पुलिस की वर्दी में नजर आने वाली अपर्णा सोलह श्रृंगार में नजर आईं. थाने पर पंडित जी को भी बुला लिया गया और वैदिक रीति रिवाज के अनुसार गोद भराई की रस्म को पूरा कराया गया. देखिए रिपोर्ट...

Mahila police god bharai
थाने में हुई गोद भराई

थाने में हुई गोद भराई

सागर। जिलेके मोती नगर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक अपर्णा कटारे गर्भवती हैं. उन्हें मातृत्व अवकाश नहीं मिलने के कारण थाने में पदस्थ अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने अपर्णा की गोद भराई की रस्म की जिम्मेदारी उठाई. थाने का नजारा बदल गया. थाना प्रभारी महिला आरक्षक के भाई बन गए. अन्य सहकर्मियों ने अलग-अलग भूमिका में महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्मों को निभाया. महिला आरक्षक और उसके होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

नहीं जा पाई मातृत्व अवकाश पर:टीकमगढ़ जिले की रहने वाली अपर्णा कटारे पिछले 3 सालों से सागर जिले में पदस्थ हैं. फिलहाल मोती नगर थाना में बतौर आरक्षक अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. अपर्णा कटारे की शादी भोपाल में हुई है. उनके पति वहीं नौकरी करते हैं. अपर्णा कटारे 4 माह से गर्भवती है लेकिन होली के कारण उनको मातृत्व अवकाश की अनुमति नहीं मिली थी. यह तय हुआ था कि होली के बाद वह मातृत्व अवकाश पर जाएगी. ऐसे में महिला थाने में पदस्थ अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने अपर्णा की गोद भराई कि रस्म थाने में निभाने का फैसला किया. थाने में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक और अन्य महिला प्रधान आरक्षक और आरक्षक ने मिलकर गोद भराई की रस्म के लिए तैयारियां की.

घर की तरह सजाया थाना:जब मोती नगर थाना की महिला पुलिस कर्मियों ने थाने में ही गर्भवती अपर्णा की गोद भराई की रस्म की योजना बनाई और थाना प्रभारी मानस द्विवेदी से अनुमति मांगी, तो मानस द्विवेदी सहर्ष तैयार हो गए. फिर क्या महिला आरक्षकों ने अपनी ड्यूटी पूरी होने के बाद शुक्रवार रात थाने में अपर्णा की गोद भराई की तैयारियां शुरू कर दी. थाने को फूलों से सजाया गया. थाने में पदस्थ स्टाफ ने पारिवारिक माहौल तैयार कर किसी ने अपर्णा के भाई तो किसी ने अपर्णा की बहन की जिम्मेदारी निभाई.

एमपी पुलिस से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढे़ं...

छलक उठे खुशी के आंसू:हमेशा पुलिस की वर्दी में नजर आने वाली अपर्णा जब सोलह श्रृंगार कर गोद भराई की रस्म के लिए बैठी, तो थाने का नजारा ही बदल गया. पंडित जी ने वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार गोद भराई की रस्म को पूरा कराया. गर्भवती अपर्णा और उसके होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. इस अवसर पर अपने हमराह स्टाफ की भावनाएं देखकर अपर्णा भावुक भी हो गई. अपर्णा का कहना था कि, भले ही वह समय पर घर नहीं पहुंच पाई, लेकिन थाने में ही घर जैसे माहौल में है. गोद भराई की रस्म के चलते खुशी के आंसू आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details