मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागर में चौकीदार की पत्नी की पैरों तले खिसकी जमीन, सोते पति के पैर पकड़कर खींचा, ये देखकर तो उसके भी उड़ गए होश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 9:23 PM IST

Cobra sitting on pillow in Sagar: ऐसी कल्पना मात्र से पूरा शरीर सिहर उठता है कि कोई थका हारा इंसान बेसुध होकर बिस्तर पर सो रहा हो और उसके तकिए के पास काला कोबरा फन फैलाए बैठा हो. सागर में जिसने भी ये देखा उसके होश उड़ गए. कोबरा को पकड़ने में स्नेक कैचर के भी पसीने छूट गए.

MP News
तकिए के पास कोबरा,यहीं चौकीदार सो रहा था

सागर में जहां चौकीदार सो रहा था वहीं बैठा था कोबरा

सागर।कल्पना कीजिए आप बिस्तर पर सो रहे हैं और कोबरा आपके तकिए के ऊपर फन फैलाए बैठा हो और आपको इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि आप तो गहरी नींद में हैं. यदि कोई और देख ले तो उसका क्या हाल होगा. सागर में भी एक फार्म हाउस पर ऐसा ही हुआ.

बिस्तर पर कोबरा,इसी पर सो रहा था चौकीदार

पत्नी की पैरों तले खिसकी जमीन: सागर के पटकुई बरारू गांव में जिसने भी ये नजारा देखा, उसके होश उड़ गए।.दरअसल यहां एक फार्म हाउस का चौकीदार जमीन पर सो रहा था और 6 फीट लंबा एक कोबरा उसके सिरहाने यानि तकिए के पास फन फैलाकर बैठ गया. गनीमत ये रही कि इसी बीच चौकीदार की पत्नी उसे खाने के लिए बुलाने आई और ये देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने सोते हुए पति के पैर पकड़े और उसे नीचे की तरफ खींच लिया और उसके बाद जगाया. पति को जब उसने बिस्तर का नजारा दिखाया तो उसके भी होश उड़ गए.

कोबरा को पकड़ता स्नेक कैचर

पत्नी ने दिखाई समझदारी: दरअसल सागर कैंट बोर्ड से लगे पटकुई बरारू गांव में डॉ यशपाल का फार्म हाउस है. यहां पर सुनील कुमार पटेल अपने परिवार के साथ रहकर चौकीदारी करते हैं. गुरुवार रात को चौकीदार सुनील पटेल फार्म हाउस पर अपने कमरे में जमीन पर सो रहे थे.पत्नी ने एक दो बार आवाज लगाकर चौकीदार को जगाने की कोशिश की लेकिन चौकीदार नहीं जागा. जब पत्नी यहां पहुंची तो वह सन्न रह गई. उसने देखा कि एक कोबरा फन फैलाए तकिए के पास ही बैठा है. तब पत्नी ने समझदारी से काम लेते हुए सोते हुए पति के पैर पकड़कर नीचे की तरफ खींच लिया और अपने पति की जान बचा ली.

ये भी पढ़ें:

स्नेक कैचर ने पकड़ा कोबरा:फार्म हाउस के मालिक डॉ यशपाल ने सूचना मिलते ही शहर के जाने-माने स्नेक कैचर अकील बाबा को फोन लगाया. अकील बाबा के बेटे असद अकील पटकुई बरारू गांव पहुंचे और फार्म हाउस पर जब चौकीदार के कमरे में जाकर देखा तो बिस्तर के सिरहाने कोबरा सो रहा था. जब स्नेक कैचर ने कोबरा को पकड़ने की कोशिश की तो उसने कई बार स्नेक कैचर पर हमले की कोशिश की. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद स्नेक कैचर ने कोबरा को काबू में कर लिया.

स्नेक कैचर ने कोबरा को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details