मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जग्गू हत्याकांड, सरकार पर बरसे अरुण यादव, CM शिवराज से पूछा -क्या आरोपी से रिश्तेदारी है कार्रवाई क्यों नहीं की

By

Published : Jan 3, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 4:24 PM IST

सागर के मकरोनिया में हुए जग्गू हत्याकांड मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग और बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस ने मकरोनिया चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान अरुण यादव ने सरकार पर आरोपों की बरसात कर दी. उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा गुंडागर्दी किसी जगह है तो वह सागर जिला है. आरोपी मिश्रीचंद और उसका परिवार हत्या में शामिल है(Jagdish Yadav murder case Sagar). इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, हत्याकांड के आरोपी से मुख्यमंत्री की क्या रिश्तेदारी, जो आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

jagdish yadav murder case sagar
जगदीश यादव हत्याकांड सागर

जगदीश यादव के परिवार से मिले अरुण यादव

सागर। पिछले दिनों और सागर के मकरोनिया इलाके में जगदीश यादव नाम की भाजपा नेता और उसके परिजनों ने जीप से कुचलकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था. इसमें से 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, और भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित 3 मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. इस मामले में जमकर सियासत हो रही है. मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव अपने एक दिवसीय प्रवास पर मकरोनिया पहुंचे.

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप:यहां उन्होंने कोरेगांव निवासी मृतक जगदीश के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की(Jagdish Yadav murder case Sagar). इस दौरान वे कांग्रेस द्वारा मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे धरने में भी शामिल हुए और कानून व्यवस्था को लेकर शिवराज सरकार पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि, "हत्या के मुख्य आरोपी मिश्री चंद्र गुप्ता को भाजपा विधायक और मंत्री भूपेंद्र सिंह का संरक्षण प्राप्त है. सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जो छोटे-मोटे मामलों में जमीन और मकान ध्वस्त कर देते हैं, इस अपराधी प्रवृत्ति के नेता की अवैध संपत्तियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई."

मृतकों के परिजनों से मिले, धरने में हुए शामिल:मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव सागर पहुंचकर सबसे पहले मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. परिवार को उन्होंने सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि वह न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे. इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव प्रदेश में बढ़ती गुंडागर्दी और प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे(Arun Yadav meet Jagdish Yadav family). उन्होनें कहा कि, "आज प्रदेश में गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है, मुख्यमंत्री स्वयं अपराधियों को संरक्षरण प्रदान कर रहे हैं. अरुण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों से अपराधियों को जमीन में गाड़ने की बात करते हैं. प्रदेश की जनता पूछ रही है कि मुख्यमंत्री आपने आज तक कितने गुंडों और अपराधियों को जमीन में गाड़ा है बताएं. जगदीश यादव की हत्या से क्षेत्र सहित समूचे प्रदेश में रोष व्याप्त है और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था इसके लिए दोषी है, लेकिन कांग्रेस किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देगी."

Betul Murder Case पति को था अवैध संबंध का शक, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, दोनों गिरफ्तार

कांग्रेस ने सीएम से मांगा जवाब:मृतक के परिजनों से मुलाकात और कांग्रेस के धरने में शामिल होने के बाद अरुण यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "बहुत ही बर्बरता के साथ जगदीश यादव को भारतीय जनता पार्टी के विधायक के मुख्य सहयोगी मिश्री चंद्र गुप्ता के परिवार के लोगों द्वारा रात 11 बजे सरेआम गाड़ी से रोंद दिया गया. जब पूरे इलाके के लोगों ने 7 से 8 घंटे बड़ा संघर्ष किया, तब प्रशासन ने छोटी मोटी कार्रवाई की. मिश्री चंद्र गुप्ता पिछले 40 सालों से इस इलाके में रहता है और अनेक अवैध धंधों में लिप्त है. बीजेपी के जिले के समस्त नेताओं का उसे पूर्ण संरक्षण प्राप्त है. विधायक का संरक्षण और मंत्री भूपेंद्र सिंह का संरक्षण प्राप्त है. भाजपा के अनेक नेताओं का संरक्षण उसे खुलेआम है. उसकी अनेक अवैध संपत्ति यहां पर हैं. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की धरपकड़ अभी तक नहीं की है. मृतक के परिवार के माता-पिता और उनकी बहनों से मिला हूं. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सही कार्रवाई नहीं हुई है. चुनावी रंजिश को लेकर जगदीश यादव की हत्या की गई. मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी चुनाव हार गई और वहां निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत गया, इसलिए हत्या की गई. मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में डंका बजा रहे हैं कि अपराधियों को बख्शेगें नहीं और जहां भी थोड़ी बहुत घटना होती है तो अपराधी की जमीन और मकान ध्वस्त करने का काम सरकार करती है. तब मिश्री चंद गुप्ता से आपकी कौन सी पुरानी दोस्ती है. माननीय मुख्यमंत्री आपकी कौन सी रिश्तेदारी है. मैं मीडिया और यहां के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सभी लोगों ने पार्टी से ऊपर उठकर घटना का संज्ञान लिया और पूरी कोशिश की कि हमारी मांग है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो. "(Sagar bjp leader accused of murder)

Last Updated :Jan 3, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details