मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुंदेलखंड में धधक रही धरती, चार दिन से सातवें आसमान पर पारा

By

Published : Apr 1, 2021, 7:33 AM IST

सागर में गर्मी ने दस्तक दे दी है. बुंदेलखंड में तापमान 40 के इर्द-गिर्द पहुंच गया है, पिछले चार दिनों में तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है, जोकि सामान्य से काफी ज्यादा है.

Design image
डिजाइन इमेज

सागर।मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते बुंदेलखंड में गर्मी कहर बरपा रही है. हालात ये हैं कि बुंदेलखंड में तापमान 40 के इर्द-गिर्द पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि सूरज के उत्तरायण होने के अलावा राजस्थान, गुजरात की तरफ से चल रही गर्म हवाओं के कारण ऐसे हालात बने हैं. पिछले 3 दिनों में तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि बुधवार को 43.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जोकि सामान्य से 8 डिग्री से भी ज्यादा है. मौसम विभाग का कहना है कि 5 डिग्री के आसपास का अंतर लू की श्रेणी में आता है.

मौसम वैज्ञानिक संजय बागड़ी

बुंदेलखंड में पिछले चार दिनों में बदला मौसम का मिजाज
बुंदेलखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. गर्मी का आगाज ऐसा है, जो भविष्य में तेज गर्मी के संकेत दे रहा है. हालात ये हैं कि सागर संभागीय मुख्यालय पर 28 मार्च से तापमान 43.3 डिग्री के करीब पहुंच गया है. तापमान में ये बदलाव 8 डिग्री से ज्यादा बताया जा रहा है. लगातार चार दिन तक ऐसा तापमान रहने पर मौसम विभाग इसे लू के समकक्ष मानते हैं.

सागर संभागीय मुख्यालय का पिछले 3 दिन का तापमान

  • 28 मार्च 2021 - 39.8 डिग्री
  • 29 मार्च 2021 - 40.2 डिग्री
  • 30 मार्च 2021 - 40.0 डिग्री
  • 31 मार्च 2021- 43.3 डिग्री

बुंदेलखंड के अन्य जिलों का 30 मार्च का तापमान

  • दमोह - 41 डिग्री
  • खजुराहो - 42 डिग्री
  • नौ गांव (छतरपुर) - 41.5 डिग्री
  • टीकमगढ़ - 39.6 डिग्री

सामान्य से 5 डिग्री तापमान में बदलाव लू के संकेत
मौसम विभाग का कहना है कि सागर संभागीय मुख्यालय पर और अन्य जिलों में जहां पर भी तापमान में सामान्य से 5 डिग्री का बदलाव पाया गया है. वहां लगातार तीन दिन तक यह स्थिति रहने पर इसे लू के समकक्ष माना जाता है. अभी दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम के रहने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details