मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जनसंपर्क मंत्री समेत BJP के दो दिग्गज नेताओं ने एक साथ भरा नमांकन, तीनों ने कहा- कराए विकास कार्यो को लेकर जनता से करेंगे वोट की अपील

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 6:58 AM IST

Nomination Start in MP Election 2023: रीवा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसी सिलसिले में सोमवार को तीनों प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए, अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें राजेंद्र शुक्ला, केपी त्रिपाठी, और दिव्यराज सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

Rewa News
राजेंद्र शुक्ला, केपी त्रिपाठी, दिव्यराज सिंह

रीवा जिले के सभी बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

रीवा। विधानसभा चुनाव को लेकर अब नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके चलते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के तीन प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. भारतीय जनता पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रहे, रीवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला, सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी और सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दिव्यराज सिंह ने नामांकन दाखिल करते हुए चुनाव में विजय हासिल करने की बात कही है.

नवरात्र के आखिरी दिन तीन बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भरा नामांकन:दरअसल, नवरात्रि के पावन अवसर को भुनाने के लिए आज बीजेपी के तीन प्रत्याशियों के साथ ही सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. नवरात्रि पर्व का सोमवार को नौवा दिन और महानवमी के दिन शुभ मुहूर्त को देखकर सभी प्रत्याशियो ने अपने अपने पर्चे भरे हैं. इस बीच जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी उम्मीदवारों में जोश भी देखने को मिला, जहां बीजेपी उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए यह प्रदर्शित किया कि उनकी जीत तय है.

राजेंद्र शुक्ला बोले प्रचंड बहुमत के साथ बना रहे सरकार:नामांकन दाखिल करने आए रीवा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि वह प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं और रीवा में भी 2018 रिपीट किया जाएगा. यहां की आठों सीट पर बीजेपी का परचम लहराएगा. उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता को विकास की आदत पड़ चुकी है और उन्हें पता है कि बीजेपी ही विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें...

केपी त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा को घेरा:वहीं, सेमरिया विधनसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए केपी त्रिपाठी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव तो हमेशा ही रोमांचक रहता है. यह तो लोकतंत्र का उत्सव है. पर्व है. ये लोकतंत्र के महोत्सव में हम सब भागीदार बन रहे हैं. इसलिए बहुत ही उत्साह है. सेमारिया सीट से केपी त्रिपाठी के प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा को लेकर केपी त्रिपाठी ने कहा कि कौन से ताकतवर नेता की बात कर रहे है. अगर वह ताकतवर नेता होते तो बंदर की तरह कूदना पड़ता, ताकतवर होते क्या गिरगिट की तरह रंग बदलना पड़ता.

ये भी पढ़ें...

केपी त्रिपाठी बोले मेरे खिलाफ़ रचे गए षडयंत्र:केपी त्रिपाठी बोले पिछ्ले दो तीन महीनों में आप सबने देखा है, तो कहते थे बीजेपी में आ गए हैं. शांति की तलाश में फिर बोले के टिकट ही ले आएंगे फिर देखी गई. उनकी दशा के 10 दिन से कांग्रेस नेताओ के चौखट पर धक्के खाते घूम रहे थे. सेमरिया की जनता ने इतिहास ऐसा चरित्र देखा नही होगा. वहीं खुद के उपर लगे मारपीट के आरोप अपर सेमेरिया प्रत्यासी केपी त्रिपाठी ने कहा की हाईकोर्ट के सिंगल और डबल बेंच ने मामले को सिरे से खारिज करने का काम किया है. यह मात्र एक षडयंत्र था मात्र उन्हें बदनाम करने के लिए.

युवराज दिव्यराज सिंह ने कहा विक्ट्री तय:इसके साथ ही सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिव्यराज सिंह ने विक्ट्री तय मानते हुए जनता से वोट की अपील की है. उन्होंने भी विकास के दावे किए हैं. दिव्यराज सिंग महाराजा पुष्पराज सिंह के पुत्र है. वह रीवा राजघराने से है. आपको बता दें, रीवा विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला 4 बार से लगातार विधायक है. वहीं, सिरमौर से दिव्यराज सिंह 2 बार और केपी त्रिपाठी सेमरिया से 1 बार विधायक हो चुके हैं. अब फिर जीत के रथ में सवार होने की बात कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 24, 2023, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details