मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डैमेज कंट्रोल करने आए गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले-बूथ जीतने पर बरकरार रहेगा विजय रथ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 5:12 PM IST

Amit Shah Meeting of Workers in Rewa: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रीवा में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को जीतकर आना है. जिससे एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बने.

union home minister amit shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

रीवा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रीवा पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करते हुए उन्होंने जीत का मंत्र दिया. रीवा आगमन पर गृह मंत्री अमित शाह ने रीवा और शहडोल संभाग के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान विंध्य क्षेत्र की तमाम सीटों पर भाजपा की विजय पर चर्चा की. गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ''स्तर पर जीत हासिल कर विजय रथ को बरकरार रखना है.''

विस चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की एंट्री शुरु:दरअसल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्र और प्रदेश के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश में जीतने के लिए गृह मंत्री अमित शाह लगातार प्रयासरत हैं जिसके लिए वह हर रोज प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं.

Also Read:

रीवा पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह:बात की जाए विंध्य क्षेत्र की तो वर्ष 2018 में हुए चुनाव में यहां पर 30 में 25 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी और अब इस चुनाव में उस विजयरथ को बरकरार रखने की कोशिश में भाजपा के तमाम नेतागण जुटे हुए हैं. जिसके लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह अपने रीवा दौरे में पहुंच गए और यहां पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने जीत का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को जीतकर आना है. जिससे एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details