मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rewa Job Fraud: भाई को नौकरी दिलाने के लिए फर्जी कलेक्टर बना युवक, ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे

By

Published : Sep 19, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 4:21 PM IST

Rewa Job Fraud
भाई को नौकरी दिलाने के लिए फर्जी कलेक्टर बना युवक ()

रीवा में पुलिस ने फर्जी कलेक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक अपने भाई को नौकरी दिलाने के लिए फर्जी कलेक्टर बना था. युवक भोपाल में MP ECOM के मैनेजर को फोन कर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प की आवाज में एक लड़के को नौकरी देने की सिफारिश की थी. Rewa Job Fraud, rewa police registered case against forgery, Rewa police arrested fake collector

रीवा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आज एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आदतन अपराधी युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक द्वारा भोपाल में स्थित MP ECOM के मैनेजर को फोन कर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प की आवाज में एक लड़के को नौकरी दिए जाने की सिफारिश की गई थी. जिसके बाद युवक की आवाज को पहचान कर MP ECOM के मैनेजर ने रीवा के सिविल लाइन पुलिस को शिकायती पत्र भेजा. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज युवक को गिरफ्तार किया है. Rewa Job Fraud, rewa police registered case against forgery, Rewa police arrested fake collector

आरोपी ने कलेक्टर बनकर भोपाल के अधिकारी को किया फोन:दरअसल MP ECOM के माध्यम से शासकीय स्कूलों में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगती है. जिस पर रीवा के रहने वाले गणेश द्विवेदी नाम के युवक ने आवेदन किया था. मगर MP ECOM के अधिकारियों द्वारा उसकी नौकरी के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण आवेदक के बड़े भाई नीलेश द्विवेदी ने सिफारिश के तौर पर MP ECOM के मैनेजर कमलेश सेन को रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प बनकर फोन किया और कहा कि आवेदक को नौकरी दे दें. जिसके बाद MP ECOM के मैनेजर कमलेश सेन को शक हुआ. मैनेजर कमलेश सेन ने तत्काल रीवा कलेक्टर से फोन पर बात की तो पता चला कि कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा उन्हें किसी भी तरह का फोन कॉल नहीं किया गया है. जिसके बाद मैनेजर कमलेश सेन ने तत्काल रीवा के सिविल लाइन थाना पुलिस को एक शिकायती पत्र भेजा, जिसमें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. आज रीवा के सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

भाई को नौकरी दिलाने के लिए फर्जी कलेक्टर बना युवक


Indore Fake Police man फर्जी पुलिसकर्मी बन कर रहा था वसूली, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

भाई को नौकरी देने की सिफारिश पुलिस ने दबोचा:बताया जा रहा है कि आरोपी नीलेश द्विवेदी आदतन अपराधी है. रीवा जिले के कई थानों में इसके प्रकरण चल रहे हैं. अभी भी वह जमानत पर जेल से बाहर चल रहा था, जहां पर उसने रीवा कलेक्टर बनकर MP ECOM मैनेजर कमलेश सेन को फोन कर भाई की नौकरी की सिफारिश की. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.(Rewa Job Fraud) (rewa police registered case against forgery) (Rewa police arrested fake collector)

Last Updated :Sep 19, 2022, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details