मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rewa Video Viral: सर्व शिक्षा अभियान की खुली पोल, आदिवासी छात्रावास में छात्राओं से करवाई जा रही मजदूरी, भवन की पुताई करते वीडियो वायरल

By

Published : Aug 20, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:10 AM IST

आजकल सरकारी स्कूलों और छात्रावासों की हालत लगभग एक जैसी हो चुकी है. हर जगह से बच्चों से काम करवाने की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला रीवा जिले से सामने आया है. जहां आदिवासी छात्रावास में छात्राओं से झाड़ू लगवाई गई. कई बच्चियां छात्रावास में मजदूरी करती हुई नजर आईं. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

rewa Girl students seen sweeping hostel
सर्व शिक्षा अभियान की खुली पोल

छात्रावास में छात्राओं से करवाई जा रही मजदूरी

रीवा। आदिवासी शासकीय कन्या छात्रावास से सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलती कई तस्वीर सोशल मिडिया में वायरल हुई है. वायरल वीडियो में कन्या छात्रावास की छात्राए झाडू लगाते दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं छात्राओं के द्वारा फावड़ा लेकर गिट्टी समेटते हुए दिखाई दे रही हैं. साथ ही उनकी द्वारा छात्रावास के बाहर लगे घास निकालने के आलावा उनके छात्रावास भवन में पुताई की जा रही. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो स्वतंत्रा दिवस के पहले का है. 15 अगस्त की तैयारी को लेकर छात्रावास में सफाई की जा रही थी.

आदिवासी छात्रावास में छात्राए कर रही काम:इस बारे में जब मीडिया के द्वारा पड़ताल की गई तो शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्रिंसिपल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ''छात्रावास की बच्चियां 15 अगस्त की तैयारिया कर रही थीं, स्कूल में स्टॉफ की कमी है. स्कूल में हम सभी ने मिलकर हाथ बंटाया और साफ सफाई की. सोशल मीडिया में जिस प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई ऐसा कुछ नहीं है. सभी लोगों ने अपनी स्वेक्षा से ही स्कूल परिसर में साफ सफाई की थी. अगर आप बच्चियों से बात करना चाहे तो कर सकते हैं.'' इस परिसर में CBSE का कोर्स चलाया जा रहा और अभी मात्र यहां दो क्लास है और यहां अभी पर नई संस्था की शुरआत हुई है.

Also Read:

प्रिंसिपल ने कहा-सभी ने मिलकर की छात्रावास की सफाई:प्रिंसिपल ने बताया कि ''प्रभाकर शासन से जो सेटअप निर्धारित हुआ है, साथ ही अभी किसी पद में कर्मचारियों की नियुक्ति भी नहीं हो पाई है जो की भोपाल से होनी है. जिला प्रशासन को इसका अभी अधिकार भी नहीं मिला है. स्थानीय स्तर पर भी इसमें अभी कुछ भी नहीं किया गया है. संयुक्त कमिश्नर आदिवासी विकास के निर्देश पर ही जिला प्रशासन जरूरी कदम उठाएगा, जिसके बाद ही नियुक्तियां हो पाएंगी.''

Last Updated : Aug 20, 2023, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details