मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rewa Fire News: खाना बनाते वक्त मकान में लगी आग, मां और बेटे की दर्दनाक मौत

By

Published : Jan 16, 2023, 3:31 PM IST

rewa house caught fire

रीवा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां कच्चे मकान में अचानक आग लगने से मां और एक साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

रीवा। जिले के मनगवा थाना इलाके में स्थित एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई. जिसके चलते घर के अंदर फंसे एक साल के मासूम बच्चे सहित मां की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने पहले तो आग पर काबू पाया. बाद में घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई. बताया जा रहा है कि महिला घर के अंदर खाना बना रही थी, तभी अचानक आग लग गई और स्थानीय लोगों ने जब आग की लपटें देखी तो उन्होंने तत्काल आग पर नियंत्रण करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी.

आग मां और बेटे की दर्दनाक मौत: दरअसल मनगवा थाना इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक मकान में अचानक आग लग गई. जिसके कारण घर के अंदर फंसे 1 साल के मासूम बच्चे सहित उसकी मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है की कच्चा मकान होने कारण आग की लपटे काफी तेज थी, जो घर के ऊपर से निकल रही थी. आग की लपटे देखकर आसपास के ग्रामीण इकठ्ठे हुए और बचाव करने के लिए घर की ओर दौड़ गए. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं अब घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है. मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

रीवा मकान में आग लगी

शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग, धू-धूकर जलीं चार बसें

घटना की जांच में जुटी पुलिस: मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की मनगवां थाना क्षेत्र स्थित पुरानी अस्पताल के पास वर्मा परिवार के घर पर आज दोपहर खाना पकाते समय अचानक से आग लग गई. घर के अंदर मौजूद 26 वर्षीय अंजना वर्मा और उसका 1 वर्षीय बेटा अर्पित वर्मा आगजनी की घटना में बुरी तरह झुलस कर मौके आप ही दम तोड़ दिया. मां और बेटे दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. आगजनी का कारण अभी अज्ञात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details