मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Aam Aadmi Party Viral Audio: '10 लाख रुपए दो और टिकट ले जाओ', 'AAP' के बड़े नेता का घूस मांगते हुए ऑडियो वॉयरल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 10:48 PM IST

Audio of AAP Leaders Goes Viral: रीवा में आम आदमी के नेता का 10 लाख रुपए मांगते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में सेमेरिया विधानसभा से टिकट के दावेदारी करने वाले प्रमोद शर्मा ने गुढ़ विधानसभा से दावेदारी करने वाले शिवमोहन शर्मा से पैसे की डिमांड कर दी. प्रमोद शर्मा ने उससे कहा कि ''10 लाख रुपये दीजिए और टिकट ले जाइए.'' ऑडियो वायरल होने के बाद प्रमोद शर्मा ने अपनी सफाई दी है.

aam aadmi party demanding rs 10 lakh audio
आप के नेताओं का ऑडियो वायरल

आप के नेताओं का ऑडियो वायरल

रीवा। चुनावी सरगर्मियों के बीच दो नेताओं के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो AAP पार्टी से लोकसभा के ज्वाइंट सिक्रेटरी व सेमेरिया विधानसभा से टिकट के दावेदारी करने वाले प्रमोद शर्मा और गुढ़ विधानसभा से दावेदारी करने वाले शिवमोहन शर्मा के बीच का है. वायरल ऑडियो में टिकट दिलवाने की सिफारिश करने के लिए प्रमोद शर्मा ने शिवमोहन शर्मा से 10 लाख रुपए की डिमांड की है. ऑडियो वायरल होते ही रीवा की राजनीती ने एक नया मोड़ ले लिया है. वहीं वायरल ऑडियो से अब आप पार्टी की अच्छी खासी किरकिरी भी हो रही है.

प्रमोद शर्मा ने दी सफाई

'आप' के दो नेताओं के बीच बातचीत का ऑडियो वॉयरल:भ्रष्टाचार मिटाने के मुद्दे को भुनाकर दिल्ली में अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी आज समूचे देश में अपना विस्तार कर रही है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने सभी 230 सीटों अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. जल्द ही मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. वर्तमान में सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार प्रसार करना भी शुरु कर दिया है. साथ ही टिकट बंटवारे का दौर भी लगातार जारी है. इस सब के बीच आम आदमी पार्टी का एक ऐसा कारनामा उजागर हुआ जिसने सबको चौंका कर रख दिया है.

उम्मीदवार से मांगे 10 लाख:दरअसल रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट में पार्टी को टिकट का बंटवारा करना था, जिसको लेकर रीवा जिले के शीर्ष नेता प्रमोद शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करने वाले शिवमोहन शर्मा से पैसे की डिमांड कर दी. प्रमोद शर्मा ने उम्मीदवार से खुद के लिए चुनाव लड़ने का खर्च मांगा और कहा कि ''10 लाख रुपए आप मुझे दीजिए और टिकट ले जाइए.'' इस बातचीत का एक ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर यह कहते हुए प्रमोद शर्मा सुने जा रहे हैं कि ''10 लख रुपए आरटीजीएस कर दीजिए. मैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता संदीप पाठक के घर में बैठा हूं और यहीं से टिकट फाइनल होगी.''

हंसी मजाक के दौरान पैसों की मांग:हालांकि अब ऑडियो वायरल होने के बाद प्रमोद शर्मा इसे याराना बातचीत कह रहे हैं. उनका कहना है कि ''मित्रता वश उन्होंने पैसे की बातचीत की है. ऐसा पार्टी गाइडलाइन में नहीं है की टिकट के लिए पैसे की मांग की जाए.'' आम आदमी पार्टी की और से अपना बचाव करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा है कि ''ऑडियो वायरल किए जानें के मामले पर वह मानहानि का केस भी दायर करेंगे.''

Also Read:

शिवमोहन को मिलने वाला था गुढ़ विस से टिकट, बाद में कटा:आपको बता दें गुढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने प्रखर प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. माना यह जा रहा है कि यह टिकट पहले शिवमोहन शर्मा को मिलने वाली थी. परंतु 10 लाख रुपए नहीं देने की वजह से उनकी टिकट काट दी गई. आप पार्टी के दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का आडियो वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया और पार्टी को लेकर तरह-तरह की बातें शुरु हो गई.

शिवमोहन शर्मा ने की वायरल ऑडियो की पुष्टि:पूरे मामले को लेकर शिव मोहन शर्मा ने भी फोन पर बातचीत करते हुए सोशल मीडिया में वायरल हुए ऑडियो की पुष्टि की है और 10 प्रमोद शर्मा के ओर से की गई 10 लाख रुपए की डिमांड को सही बताया है. अब देखना यह होगा की दोनों नेताओं पर AAP पार्टी के शीर्ष नेताओं का क्या रिएक्शन निकल कर सामने आता है.

Last Updated :Oct 22, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details