मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भूसे के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त, दो गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2020, 10:06 PM IST

रीवा पुलिस ने अवैध शराब की 104 पेटियां जब्त की हैं, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब की कीमत 3 लाख 38 हजार रूपए बताई जा रही है.

liquor seized
अवैध शराब जब्त

रीवा। पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये शराब भूसे के ढेर में छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है. जब्त की गई शराब की कीमत 3 लाख 38 हजार रुपए बताई जा रही है.

अवैध शराब जब्त

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सीधी की तरफ से एक वाहन अवैध शराब लोड करके रीवा की तरफ आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन को रोका जिसमें भूसा भरा हुआ था, भूसा हटाकर देखा तो उसके नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थी. पुलिस ने मौके से 104 पेटियां अवैध शराब की जब्त की साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

वहीं शराब का जखीरा लाने वाला मुख्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दरअसल तस्कर आलम सिंह दूसरी गाड़ी से शराब से भरे वाहन को फॉलो कर रहा था और पुलिस की गाड़ी देखते भाग निकला. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details