मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रतलाम: तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 10:38 PM IST

जिले के आलोट थाना पुलिस ने 3 मोबाइल चोरों से करीब 65 हजार रुपए के 8 मोबाइल जब्त किए हैं.

Three mobile thieves arrested
तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार

रतलाम।जिले के आलोट थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले मे तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से चोरी के 8 मोबाइल बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार नगर के राजेंद्र चौक स्थित पाकीजा मोबाइल शाॅप में 11-12 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे नए मोबाइल चुरा ले गए थे, जिस पर फरियादी आजाद शेख ने आलोट थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया.

दुकान संचालक ने बताया कि शुक्रवार को जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें दुकान का शटर खुला हुआ मिला और अंदर रखा सामान भी बिखरा हुआ था. जिसके बाद दुकान से अलग-अलग कंपनी के 8 मोबाइल गायब मिले. जिनकी कीमत करीब 65 हजार रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने महिदपुर सिटी पुलिस की मदद से घटना के दो संदिग्ध राहुल एवं नदीम को पकड़ लिया. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने में उनका साथी मोनू भी शामिल हैं.

इस मामले में आलोट थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनकी निशानदेही पर चोरी किए गए 8 मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं. साथ ही तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details