मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ratlam News: राजस्थान से लाकर आलोट में स्मैक तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2023, 2:33 PM IST

रतलाम जिले की आलोट पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ चार आरोपियों को रामसिंह दरबार स्थित कालीका माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 18 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने इनसे एक बाइक भी जब्त की है.

arrested smuggling smack in Alot
राजस्थान से लाकर आलोट में स्मैक तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

राजस्थान से लाकर आलोट में स्मैक तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

आलोट (रतलाम)।रतलाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ती जा रही है. पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़े है. समय-समय पर तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी ने बताया कि आलोट थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ बेचने के सिलसिले में घूम रहे हैं.

राजस्थान से लाए स्मैक :पुलिस ने मंगलवार को टीम गठित कर रामसिंह दरबार स्थित कालिका माता मंदिर के पास दबिश देकर कदिर शाह पिता हुसैन शाह जाति फकीर (35) निवासी डग जिला झालावाड़ (राजस्थान) को अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पूछताछ में उसने स्मैक सलमान लाला निवासी चाचोरनी जिला झालावाड़ (राजस्थान) से लाना बताया. उसने ये स्मैक आलोट निवासी रवि उर्फ भूरिया पिता कन्हैयालाल राठौर (32)आलोट, सनावर शाह उर्फ सन्ना पिता मुन्ना शाह जाति फकीर (35) निवासी आलोट तथा नदीम पिता एजाज शाह (24)निवासी मेवाती पुरा आलोट, पिंकू पिता कैलाश नाई ऊपरली टोली आलोट को बेचना कबूला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ड्रग्स की कीमत 36 हजार :पुलिस ने रवि उर्फ भूरिया, सनावद उर्फ सन्ना व नदीम को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 36 हजार रुपए है. पुलिस ने उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी सलमान लाला जाति मुसलमान एवं पिंकू पिता कैलाश नाई को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि नगर के युवा स्मैक (ड्रग्स) जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों के गिरफ्त में आ रहे हैं. तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details