मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रतलाम में पुलिया निर्माण के दौरान हादसा, मजदूरों पर गिरा सरियों का जाल, 1 की मौत, 1 घायल

By

Published : Jul 21, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 4:52 PM IST

रतलाम में पुलिया निर्माण के दौरान हादसा

रतलाम जिले में जावरा-उपलई मार्ग पर पुलिया निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. पुलिया बनाने के लिए लगाया गया सरियों का जाल 2 मजदूरों पर गिर गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुआ है.

रतलाम। जावरा-उपलई मार्ग पर पुलिया निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. पुलिया निर्माण के दौरान मजदूरों पर लोहे के सरियों का जाल गिर गया. जाल के नीचे 2 मजदूर दब गए. दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद जाल के नीचे से निकाला गया. इसमें से एक मजदूर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं दूसरे मजदूर की हालत भी गंभीर बनी हुई है. दूसरे मजदूर को इलाज के लिए रतलाम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

रतलाम में पुलिया निर्माण के दौरान हादसा

हादसे में एक मजदूर की मौत

घटना उपलई गांव के पास की बताई जा रही है. यहां पुलिया निर्माण के दौरान सरियों का जाल लगाया गया था. यह सरियों का जाल दो मजदूरों के ऊपर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद दोनों मजदूरों को जावरा अस्पताल ले जाया गया. जावरा अस्पताल ले जाते समय एक मजदूर ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

मजदूरों से भरा वाहन पलटा,एक महिला मजदूर की मौत, धान रोपने डिंडौरी से पनागर जा रहे थे

दूसरे मजदूर की हालत गंभीर

दूसरे मजदूर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. मजदूर को जावरा अस्पताल से रतलाम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने एक मजदूर की मौत होने की पुष्टि की है. जावरा की औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Jul 21, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details