मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वेश्यावृत्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

By

Published : Jan 20, 2021, 3:43 PM IST

सारंगपुर तहसील के बिगनोदीपुरा इलाके के ग्रामीणों ने मंगलवार को राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे कर कॉलोनी में हो रहे वेश्यावृत्ति की शिकायत की

Villagers complain to Rajgarh Collector for taking action on prostitution
कलेक्टर से की शिकायत

राजगढ़। सारंगपुर तहसील के बिगनोदीपुरा इलाके के ग्रामीणों ने मंगलवार को राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे कर कॉलोनी में हो रहे वेश्यावृत्ति की शिकायत की. लोगों ने बताया की महिलाएं गत करीब 20 वर्ष से गांव में बने अवैध मकान में देह व्यापार कर रही है. उसे कुछ लोगों को संरक्षण भी मिला हुए है, जिस कारण ग्रामीण कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

लोगों ने बताया कि उक्त महिलाएं अब बाहर से महिलाओं व लड़कियों को देह व्यापार के लिए गांव में बुलाती है, जिससे गांव को महोल खराब हो रहा है. लोग शराब पीकर उधम करते हैं, जिससे लोगों त्रस्त हैं.

ग्रामीणों ने बताया की वो लगातार इस मामलों को लेकर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते रहे हैं,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकन अब इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वो आंदोलन करने का मजबीर हो जाएंगे. हलांकि ज्ञापन लेते हुए नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करने की आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details